{Best 2024} तलवार और क्षत्रिय के स्टेटस – क्षत्रिय शायरी इन हिंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में आपके साथ तलवार और क्षत्रिय के स्टेटस, राजपूत तलवार शायरी एवं खतरनाक राजपूत शायरी और क्षत्रिय शायरी इन हिंदी, जो की इस साल की धमाकेदार शायरी कलेक्शन है, आपके साथ शेयर किया गया है।

इससे पहले भी हमने अपनी वेबसाइट पर क्षत्रिय शायरी और स्टेटस पर पोस्ट लिखकर आपके साथ साझा की थी, जिसे आप सभी ने बहुत प्यार दिया। अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है, तो हमने इस पोस्ट में आपको उसकी लिंक दी है, आप उसे भी पढ़ सकते है।

तलवार और क्षत्रिय के स्टेटस

#पंगा लेना #गोली_की_रफ़्तार से पर
कभी मत टकराना #क्षत्रिय_की_तलवार से !

तलवार-और-क्षत्रिय-के-स्टेटस (1)

*****

#आंधियां भी रुख मोड़ लेती है, #तूफान भी थम जाते है
जब #क्षत्रिय अपनी तलवार लेकर रण में उतर जाते है !

*****

#क्षत्रियों का #शौंक तो #तलवार रखने का है,
#बन्दूक के लिए तो बच्चे भी #ज़िद करते है !

*****

#तलवार #बन्दूक से #खेला करूं,
मुझे #डर नहीं #चौकी थाने का,
मैं #छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ #राजपूत घराने का !

*****

हम वीर क्षत्रिय है,
हमसे प्यार से मांग लो तो जान भी हाजिर है वरना
तलवारों से इतिहास लिखना तो हमारी परंपरा है !

*****

चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत,
रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत
और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो !

*****

तलवार हाथ में,
हथेली पर लिए जान है
सिर पे केसरीया साफा
यही क्षत्रिय की पहचान है !

*****

#न राजपूत गिरा है न #राजपूत के हथियार गिरे है,
#राजपूतो को गिराने वाले लोग कई बार #गिरे है !

*****

हजारों से भिड़ गया #क्षत्रिय अकेला लड़ा पर कभी डरा नहीं
सिर कट गिरे जमी
पर मातृभूमि का कर्ज चुकाने से पहले वो कभी मरा नहीं !

*****

बंदूक में जंग लग सकती है
पर क्षत्रिय की तलवार में नहीं !

*****

तलवार-बंदूक बाजार में बहुत बिकते हैं,
पर उसे चलाने का जिगर
दुनिया के किसी बाजार मे नहीं बिकता
क्षत्रिय वो जिगरा लेकर ही पैदा होते है !

*****

#राजपूत हूँ #राजपूती शान रखता हूँ
दुश्मनों के लिये
मयान में खुली #तलवार रखता हूँ !

*****

Content Are: तलवार शायरी, क्षत्रिय राजपूत शायरी, क्षत्रिय स्टेटस हिंदी, क्षत्रिय शायरी इन हिंदी, क्षत्रिय धर्म युगे युगे स्टेटस, क्षत्रिय धर्म शायरी, राजपूत स्वाभिमान स्टेटस, क्षत्रिय धर्म सर्वोपरि स्टेटस !

Also Read: तलवार पर शायरी और स्टेटस

Also Read: क्षत्रिय शायरी और स्टेटस इन हिंदी

राजपूत तलवार शायरी

जीती होंगी तूने कई लड़ाइयाँ
पर जब क्षत्रिय की तलवार चलती है
तो जीती हुई बाजिया भी पलट जाती है !

तलवार-और-क्षत्रिय-के-स्टेटस (2)

*****

तलवार की धार और
राजपूत के तेवर कभी कम नहीं होते !

*****

कोई फर्क नहीं पड़ता कि
दुश्मनों कि संख्या कितनी है,
हज़ारों की भीड़ में भी तलवार चलाना
तो हम राजपूतों के DNA में है !

*****

जब तक माथे पर #लाल रंग नहीं लगता,
तब तक #क्षत्रिय किसी को तंग नहीं करता
सर चढ़ जाती है ये #दुनिया और भूल जाती है,
के #क्षत्रिय की तलवार को कभी #जंग नहीं लगता !

*****

पुत्र मैं #माँ भवानी का, मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा अपनी तलवार से उस का #सर,
जो गलती से भी उठा मेरे #राजपुताना की ओर !

*****

तलवार न दिखाना क्षत्रिय को गलती से भी,
इतिहास गवाह है
शदियों से तलवारें क्षत्रियों की वफादार रही है !

*****

अपने दो ही शौक है पुराने
एक शाही सवारी और दूजी हाथ में तलवार !

*****

वीरों की दहाड़ होगी,
क्षत्रियों की जय जयकार होगी,
आ रहा है वक़्त,
जब फिर रण में क्षत्रियों की तलवार होगी !

*****

बेटा बात अभी प्यार से निपट रही है निपटा लें,
वरना राजपूतों का इतिहास है
कि जर, जोरू और जमीन के मामले
फिर #तलवार की धार पर ही सुलटे है !

*****

हमारा Attitude भी हमारी तलवार की तरह है
जिसे देखते ही हर किसी की फट जाती है !

*****

बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और एक क्षत्रिय के सम्मान की हो,
तो सिर्फ तलवारें ही निकलती है
चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो !

*****

जब क्षत्रिय से दोस्ती करते हो तो महफिलें सजती है,
और जब दुश्मनी करते हो तो तलवारें उठती है !

*****

Last Words: यह पोस्ट यही पर समाप्त होती है, हमें उम्मीद है आपको तलवार और क्षत्रिय के स्टेटस एवं राजपूत तलवार शायरी पर लिखी गयी, यह पोस्ट पसंद आयी होगी। धन्यवाद् !

You Also Like >>>

Rajput Love Status In Hindi

Instagram Bio For Rajput Girl

Rajput Bio For Instagram

Rajput Caption For Instagram

Kshatriya Bio For Instagram In Hindi