Best One Sided Love Status In Hindi, One Sided Love Ghazal In Hindi, One Sided Love Shayari, Ek Tarfi Prem Shayari, One Side Love Status & Quotes In Hindi.
एक तरफा प्यार शायरी, एक तरफी प्रेम शायरी, एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी !
One Sided Love Ghazal In Hindi
सुना है हर चीज़ मिल जाती है दुआ से
एक बार हम भी तुम्हे मांगेंगे खुदा से !
कुछ ख्वाहिश बारिश की उन बूँदों की तरह होती है,
जिन्हें पाने के लिए हथेलियां तो भीग जाती है
लेकिन हाथ हमेशा खाली रह जाता है !
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !
दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
एक उम्र गवा दी हमने चाहत में तेरी
बड़े खुशनसीब होंगे तुझे मुफ्त में पाने वाले !
जो सूरुर है तेरी आँखों में है वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो, फिर क्या रखा है ज़माने में !
अब नीद नही आती ,
उसने साजिश कुछ ऐसी रची है,
दिन की क्या बात करे ,
हमारी राते भी अब थोडी बची है !
इंतज़ार है की कोई शख्स यूँ मिले,
कि वो मिले तो सिर्फ मेरा होकर मिले !
मुश्किल था उसको पाना,
पर सच्ची मोहब्बत भी कहा आसानी से मिलती है !
ऐ कलम ज़रा रुक रुक केे चल,
क्या गज़ब का मुकाम आया है,,,,
थोड़ी देर ठहर उसे दर्द ना हो
तेरे नोक केे नीचे मेरे महबूब का नाम आया है !
Also Read: Unconditional Love Quotes In Hindi
Also Read: First Love(पहला प्यार) Shayari In Hindi
One Sided Love Shayari
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने
किसे चाहा और कितना चाहा
हमें तो यह पता है कि
हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा !
सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करें उन्ही से हमारी ‘मुलाकात’ नहीं होती !
छोड़ दिया है हमने बेवजह किसी को तंग करना…
जब कोई अपना मानता ही नहीं तो याद दिलाकर क्या करना !
आज कल रातों में नीदं कम
तेरे ख्याल ज्यादा आते हैं !
पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करो या ना करो कोई बात नहीं
पर आपकी याद आती है बस इतना ही बताना था !
सुनो,
तुम अपने हिस्से का दर्द मुझे दे दो..
और मेरे हिस्से का तुम मुस्कुराया करो !
उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं !
बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !
अल्फाजों से क्या बयां करें हम अपनी मोहब्बत के अफसाने
हमारे दिल में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने !
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं !
Also Read: Sad Love Triangle Quotes In Hindi
Also Read: Time Pass Love Shayari, Status In Hindi
एक तरफा प्यार पर शायरी
यकीनन हम तुम्हे मुफ्त में मिले हैं
कद्र न करना हक है तुम्हारा !
मेरे चेहरे की रंगत तेरे इश्क को बयां करती है
फिर क्यों ना गुरूर हो मुझे मेरी मोहब्बत पर !
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा..
आज मुह मोड़ रहे हो
यकीन करो,
कल बात करने को तरसोगे !
उन्हें शक है की हम उन पे मरते है,
हमें शक है की वो हम पे मरती है,
जिंदगी के दौर यु ही गुजर जाती है,
न वो कुछ पूछती है न हम कुछ कहते है !
तुझसे बेहतर तो तेरी यादें हैं
भले ही मुझे रुलाती हैं
मगर साथ तो हैं !
थक गए हम उनका इंतज़ार करते करते,
रोये हज़ार बार खुदा से तक़रार करते हुए,
दो लफ्ज़ जुबां से न निकले और
टूट गए हम एक तरफा प्यार करते करते !
किसी को पाने के लिये हमारी
सारी खूबियाँ कम पड़ती हैं
और खोने के लिये एक
गलत फ़हमी ही काफी होती है…
किसने कहा नसीब में मेरे नहीं है वो,
आँखों को बंद कर लूं तो वो सामने आ जाए !
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी !
मत पूछ के कितनी मोहब्बत है…..
तुझसे ऐ बेखबर,
बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें,
तो हम बादलों से जलने लगते है !
Also Read: Pick Up Lines In Hindi To Impress A Boy
Also Read: Pick Up Lines In Hindi To Impress A Girl
Ek Tarfi Prem Shayari In Hindi
मुश्किल था उसको पाना,
मगर सच्ची मोहब्बत भी कहा आसानी से मिलती है !
तेरे सिवा दुनिया सारी फर्जी लगे
मिलना तेरा मुझको रब की मर्जी लगे !
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया !
एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाएं..
कम्बख्त ये दिल कभी उनसें रुठा ही नहीं !
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे !
अपने दिल कि बात किसी से मत कहिये
वैसे भी किसी को फर्क नहीं पड़ता !
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है कि
दिल करता है दिन रात तंग करते रहे तुम्हे…
जिनके दिल साफ़ होते हैं,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं !
बस यही सब सोच कर मैं उसकी ना में भी हाँ खोजता रहता हूँ,
एक उम्मीद के सहारे ही मै आज भी उसका इंतजार करता हूँ !
करू न याद मगर किस तरह भुलाऊँ उसे
ग़ज़ल का बहाना करूं, और गुनगुनाऊँ उसे !
कितनी बार टूट चुका है दिल ये सोच सोच के
की हम तो उनके हैं पर वो हैं किसी और के
उन्होंने कहा है कि मत चाहो हमें हम किसी और के हैं,
हमने कहा, खुद को सौंपने का हक तो है, हम आपके हैं !
खो कर पता चलती है कीमत किसी की..
पास हो तो एहसास किसे होता है !
You Also Like >>>
Unconditional Love Quotes In Hindi
Time Pass Love Shayari, Status In Hindi
Sad Love Triangle Quotes In Hindi
First Love(पहला प्यार) Shayari In Hindi