Short Hindi Captions For Instagram: आज की हमारी यह पोस्ट कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी पर आधारित है जिसमे इंस्टाग्राम के लिए शार्ट कैप्शन आपके साथ इस पोस्ट में साझा किये है !
Short Hindi Captions For Instagram
Cute सा है Face मेरा, Killer है मेरी Style,
थम जाती है लोगो की धड़कने, जब करता हूँ मैं Smile !
*****
हमारा नाम इतना भी कमजोर नही है कि,
दो चार कुत्तों के भौंकने से #बदनाम हो जाये !
*****
लगता है मैदान में उतरना पड़ेगा दुबारा
कुछ लोग भूल गए है खौफ हमारा !
*****
Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है !
*****
I Am Rich Because
I Don’t Have Only MoNey.
*****
मुझे कुछ अफ़सोस नही कि #मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था,
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था !
*****
वो पागल मुझे कहती है तू आवारा है इस लिए कुवारा है,
मैंने कहा अगर में कुवारा न होता तो
तुम्हारी सहेलियों का गुजारा ना होता..!
*****
जो हमारे मुँह लगेगा
उसे धुएँ की तरह उड़ा देंगे !
*****
तेरा घमण्ड ही तुझे हरायेगा,
मैं कौन हूँ तुझे वक़्त बताएगा !
*****
दाढ़ी रखने से हमे देवदास मत समझ #Pagli,
दाढ़ी रखना भी हमारा एक #Style है !
*****
ना pimple वाली के लिये,
ना dimple वाली के लिये,
ये DP है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये !
*****
जिंदगी में ऐसा नाम कमाओ
कि परदा गिरने के बाद भी तालिया बजती रहे !
*****
ख़ौफ़ और खून हमेशा आँखों में रखो,
क्योंकि हथियारों से सिर्फ दुश्मनो की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं !
*****
मेरी बुराई ज़रा सँभलकर करना,
तुम्हारे अपनों में कुछ मेरे भी शामिल है !
*****
अंदाज़ कुछ अलग है मेरा
सब को ATTITUDE का शौक है
मुझे ATTITUDE तोडने Ka !
*****
ये सच है कोई ख्वाब नहीं
हम जैसा बनना कोई मज़ाक नहीं !
*****
बनना चाहता था Villain पर साला,
लडकियों ने Hero बना दिया…
*****
जंगल में जब शेर चैन की नींद सोता हैं,
तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है,
की जंगल में अपना राज़ हैं !
*****
हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,
या तो BLOCK कीजिए या बर्दाश्त कीजिए !
*****
मुझको क्या डराओगे मौत से
मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ !
*****
Content Are: Short Hindi Captions For Instagram, Hindi Captions For Instagram For Boy, Instagram Captions In Hindi, Caption In Hindi, Captions For Instagram Hindi, Insta Caption In Hindi.
Also Read: Flirty Hindi Captions For Instagram
Also Read: Attitude Caption For Instagram In Hindi
इंस्टाग्राम के लिए शार्ट कैप्शन
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !
*****
मेरे Status की “दीवानी” गोपियो,
कभी मेरे साथ भी बात करके देखो,
मेरे प्यार में मीरा ना बना दु तो कहना !
*****
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा !
*****
एक ही खूबी है मेरे में,
मैं वक़्त आने पर धोखा नहीं देता !
*****
अकेला आया था अकेला ही जाऊँगा,
आज हारा हूँ एक न एक दिन जीत क दिखाऊगा !
*****
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !
*****
शराब और मेरा कई बार Breakup हो चुका है,
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है !
*****
हमें शादी का कोई शौक नहीं है
कसम से…
ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए !
*****
जिस दिन हमने अपना रोयल अंदाज दिखाया न,
उस दिन लड़कियाँ खड़े खड़े ढैर हो जायेगी !
*****
ऐसा कोई Shehar नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं !
*****
तेरे पप्पा से के दे कभी हमारा
इलाक़ा घुमकर देखे,
सिर्फ नाम ही काफ़ी है उनके जमाई का !
*****
सुन…मेरे गर्दन की नस भी मेरे जैसी अकड़ती जा रही है
क्योंकी आज तक हमने किसी के सामने सर नहीं झुकाया !
*****
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं !
*****
किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं “स्पीड ब्रेकर” बनो !
*****
लड़किया बोलती है तू बहोत “मासूम” दीखता है,
लेकिन में कितना हरामी हूँ,
ये सिर्फ मेरी Ex-Girlfriend को ही मालूम हैं !
*****
दहशत गोली से नही हम दिमाग से करते हैं,
जरूरी नहीं की आग से जले
कुछ लोग तो हमारे नाम से भी जल जाते है !
*****
अब हम पतंग उड़ाने का नहीं
लोग उड़ाने का शौक रखते हैं !
*****
दुश्मनों को जलाना और अच्छे लोगों को दोस्त बनाना आदत है हमारी
जब दिल ठीक था, तब सिर्फ एक लड़की से प्यार था,
अब टूट गया है, तो जितने टुकड़े उतनी लड़कियाँ !
*****
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मना लेना चाहिए
क्योंकि उन कमीनों को हमारे सारे राज़ पता होते है !
*****
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते है,
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे !
*****
Content Are: Instagram Captions Hindi, Captions For Instagram In Hindi, Captions In Hindi For Instagram, इंस्टाग्राम के लिए शार्ट कैप्शन !
Also Read: Attitude Caption For Instagram In Hindi
Also Read: Romantic Caption For Instagram In Hindi
Short Hindi Captions For Instagram For Girl
मैं जब तक शराफत में रही
तब तक हर पल आफ़त में रही !
*****
इज़्ज़त चाहे ना कर पर ज़ुबान भी मत खोल,
जितनी औकात है उतना ही बोल !
*****
शोर होता है मेरे चलने से,
फिर क्या फर्क पड़ता है,
किसी के जलने से !
*****
मैं चीज़ Original, तू जाली Note है
तेरी Body से ज़्यादा, मेरी DP Hot है !
*****
अकड़ उतनी ही दिखाना जितनी तेरी औकात हैं !
*****
लोगों की औकात देखनी है
तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ
सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे !
*****
Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुई तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात नही की !
*****
दिन तो कुत्तों के आते है,
हमारा तो ज़माना आएगा !
*****
चाहे जितनी मर्जी शिद्दत से रिश्ते निभा लो
लोग अपनी औकात दिखा ही देते है !
*****
हिचकियां रूक ही नहीं रही हैं आज,
पता नहीं हम किसके दिल में अटक गए हैं !
*****
वो मेरी गलतियाँ निकालते है,
क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है !
*****
Also Read: Shayari Caption For Girl In Hindi
Also Read: Instagram Captions For Girls In Hindi
Last Words: यह पोस्ट जो की Short Hindi Captions For Instagram पर लिखी गयी है, यही पर समाप्त होती है। इस पोस्ट में में इंस्टाग्राम के लिए शार्ट कैप्शन लिखे गए गए है।
Content Are: Captions For Instagram Hindi, Insta Caption In Hindi, Captions For Instagram In Hindi.
You Also Like >>>
Caption For Rajput Boy & Girl In Hindi
Flirty Hindi Captions For Instagram
Instagram Captions For Girls In Hindi
Attitude Caption For Instagram In Hindi