Instagram Captions For Girls In Hindi, Hindi Captions For Instagram For Girl, Attitude Caption For Instagram In Hindi For Girl, Caption For Beautiful Girl Pic In Hindi, Shayari Caption For Girl In Hindi For Instagram.
Instagram Captions For Girls In Hindi
हमसे जरा फासला रखे जनाब,
आज मेरा एटीट्यूड थोड़ा हाई है !
तुम जलन बरकरार रखना,
मैं जलवे बरकरार रखूंगी !
कोशिश तो यहीं रहती है कि,
कभी हमसे कोई रूठे ना…
मगर नज़र अंदाज करने वालों को
पलट कर हम कभी नहीं देखते !
मैं एटीट्यूड वाली लड़की हूँ,
बस अपने आप पर मरती हूँ !
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है !
चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करे !
बिना बात के ही मैं मुस्कुरा देती हूँ
और लोगों को ऐसे ही जला देती हूँ !
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ,
फिर मैंने अपने आप को Zoom करके देखा,
फिर मुझे पता लगा कि मैं बहोत ज्यादा अच्छी हूँ !
तुम साथ न दो मेरा, चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हूँ मैं, जलना मुझे आता है !
माना के मैं कुछ ख़ास नहीं हूँ,
लेकिन मुझ जैसी बात किसी में नहीं !
मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी Smile ही Cute बनाती है !
मैं दुनिया पे नहीं,
लोगों के दिलों पे राज करती हूँ !
Content Are: Shayari Caption For Girl In Hindi, Attitude Caption For Instagram For Girl, Short Hindi Captions For Instagram For Girl, Hindi Captions For Instagram In Hindi, Instagram Captions For Girls In Hindi.
Also Read: Caption For Beautiful Girl Pic In Hindi
Also Read: Unique Instagram Bio For Indian Girls
Hindi Captions For Instagram For Girls
मासूमियत तो रग रग में है मेरी,
बस ज़ुबान की थोड़ी बदतमीज़ हूँ !
जिसे मैं चाहती ❤️ हूँ,
उसे और क्या चाहिए !
आफत नहीं जो टल जाउँगी,
आदत हूँ… लग जाऊँगी !
किसी का दिमाग तो किसी का वक़्त⌚️ चलता है,
हमारा तो एटीट्यूड ज़बरदस्त चलता है !
पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम…
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी !
मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती…
तो भला तेरी क्या सुनूँगी !
सही वक्त आने पर करवा देंगे औकात का ऐहसास,
कुछ तालाब के मेंढक खुद को समंदर समझ बैठे है !
हमारी जब नज़रें उठ जाती हैं तो
लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं !
पगलू अगर तू #A for Attitude दिखाएगा,
तो मैं #B for #Bhav नहीं दूँगी,
अगर तू #C for Chance मारेगा,
तो मैं #D for #Dhyan नहीं दूँगी !
कोशिश तो बहुत की सिंपल बनने की,
मगर ख़ुशी तो मुझे एटीट्यूड दिखाना से ही मिलती है !
Content Are: Attitude Caption For Instagram In Hindi, Hindi Captions For Instagram In Hindi, Caption For Beautiful Girl Pic In Hindi, Hindi Captions For Instagram For Girl, Instagram Captions For Girls In Hindi.
Also Read: Caption For Rajput Boy & Girl
Also Read: Funny Instagram Captions In Hindi
Caption For Beautiful Girl Pic In Hindi
ज़िद्दी तो बहुत हूँ इसलिए कहती हूँ,
मुझसे थोड़ा बचकर रहा करो !
मेरे Style को लोगो की नज़र लग जाती है,
तभी तो माँ मेरी मुझको आज भी काला टीका लगाती है !
हमारी जब नज़रें उठ जाती हैं तो
लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं !
सही वक्त आने पर करवा देंगे औकात का ऐहसास,
कुछ तालाब के मेंढक खुद को समंदर समझ बैठे है !
बिगड़ी हुई शहज़ादी हूँ,
सुधारने वाला शहज़ादा चाहिए !
ना सजा ना माफ़ी…
जलने वालो के लिए अपनी Selfie ही काफी !
तू अपनी बन्दूक से लोगों को घायल करता है,
मैं तो अपने एटीट्यूड से लोगों को मार ही देती हूँ !
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
But जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा !
एटीट्यूड दिखाना भी एक आर्ट है,
जो सिर्फ लड़कियों में होता है !
किसी को आये ना आये,
पर मुझे अपने आपको देखकर,
Full Heroin वाली Feeling आती है !
मेरी अदा तो पूरी कातिलाना है और
एटीट्यूड में तो डिग्री✋ ले रखी है !
आजकल के लोग “वफादार” कम
और “अदाकार” ज्यादा हो गए हैं !
Content Are: Instagram Captions For Girls In Hindi, Caption For Beautiful Girl Pic In Hindi, Short Hindi Captions For Instagram For Girl, Attitude Caption For Instagram In Hindi For Girl, Shayari Caption For Girl In Hindi For Instagram.
Also Read: Swag Bio For Instagram In Hindi For Girl
Also Read: Attitude Bio For Instagram In Hindi For Girl