{Best 2024} छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई In Hindi English

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई In Hindi English: बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी, बच्चे के जन्मदिन की बधाई, बच्चे का जन्मदिन स्टेटस, हैप्पी बर्थडे बेटा स्टेटस इन हिंदी, बच्चे के जन्मदिन पर शायरी और कविता !

Birthday Wishes For Kids In Hindi, Birthday Wishes For Child In Hindi, Baby Birthday Wishes In Hindi, बर्थडे विशेस फॉर किड्स इन हिंदी, बर्थडे विशेस फॉर बेबी बॉय इन हिंदी, बर्थडे विशेस फॉर बेबी गर्ल इन हिंदी !

बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं

फूलों की हँसी तुम्हारे चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना तुम्हारे जीवन में बहे,
जन्मदिन पर देते है यही शुभकामनाएं,
कि तुम्हारे होठों की मुस्कान सदा बनी रहे !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

बच्चों-को-जन्मदिन-की-शुभकामनाएं (1)

दुनिया की सारी खुशियाँ तुमको मिल जायें,
सभी अपनों से मिलकर तुम्हारा मन खिल जाये,
चेहरे पर तुम्हारे दुःख की कभी शिकन न आये,
तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी यही दिल से शुभकामनाएं !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे खुशियों के रंग जो तुम्हारे जीवन में
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

उगता हुआ सूरज दुआ दे तुमको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे तुमको,
मैं जितना भी दूँगा वो कम होगा,
ऊपर वाला दुनिया की हर ख़ुशी दे तुमको !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी तुम्हारी,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

दुआ करते है तुम्हारे लिए हम हर पल,
हर दिन तुम्हारे लिए लाए हसीन पल,
हो खूबसूरत तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारी तरह,
खुशियों का लगे मेला तुम्हारे जीवन मे हर पल !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

Content Are: Baby Ko Birthday Wish Kaise Kare, Birthday Wishes For Baby In Hindi, Chote Bache Ka Birthday Wishes, Baby Birthday Wishes In Hindi.

Also Read: बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

Also Read: बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई

ईश्वर तुम्हें खुशियों से भरा संसार दे,
तुम्हारे जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होंठ कभी मुस्कुराना ना भूले
ईश्वर तुम्हें जीवन भर ऐसा उपहार दें !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

बच्चों-को-जन्मदिन-की-शुभकामनाएं (2)

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है तुम्हारे लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

फूलो जैसा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशिया सदा तुम्हारे चूमे कदम
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

छोटे बच्चों का साथ सबसे न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई रिश्ता नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

भगवान बुरी नज़र से बचाए तुमको,
चाँद सितारों से सजाए तुमको,
गम क्या होता है तुम ये जान भी ना पाओ,
खुदा जिंदगी मे इतना हँसाए तुमको !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

दिल से मेरी दुआ है सदा खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम चाहे जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

Content Are: बच्चे का जन्मदिन स्टेटस, छोटे बच्चों का बर्थडे विश, बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बच्चे के जन्मदिन पर कविता, बच्चे के जन्मदिन पर बधाई सन्देश, छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई In English.

Also Read: Birthday Wishes For Son In Hindi

Also Read: Birthday Wishes For Daughter In Hindi

Birthday Wishes For Kids In Hindi

मैं लिख दू तेरी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तेरा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरत दुनिया सजाऊँ कि
तुम्हारी सारी जिंदगी भर दूँ हसीं नजारो से !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

बच्चों-को-जन्मदिन-की-शुभकामनाएं (3)

मुस्कान तुम्हारे होंठो से कभी जाये नहीं,
आंसू तुम्हारी पलकों पे कभी आये नहीं,
खुदा है कि पूरा हो हर ख्वाब तुम्हारा
जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चहरे पे तुम्हारे हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ तुमको,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

चेहरा तुम्हारा खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम तुम्हारा रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी तुम हँसते रहो फूलों की तरह,
हर दिन तुम्हारा ऐसा रहे आज की तरह !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे बच्चे

Content Are: छोटे बच्चे को जन्मदिन की बधाई In Hindi English, बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी, बर्थडे विशेस फॉर किड्स इन हिंदी, बर्थडे विशेस फॉर बेबी बॉय इन हिंदी, बच्चे का जन्मदिन स्टेटस, बच्चे के जन्मदिन पर शायरी और कविता, छोटे बच्चे के जन्मदिन की बधाई !

Content Are: Birthday Wishes For Kids In Hindi, Birthday Wishes For Child In Hindi, Baby Birthday Wishes In Hindi.

Also Read: जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

Also Read: प्यारी बेटी के जन्मदिन पर शायरी