बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, आज मेरी बहन का बर्थडे है स्टेटस, बहन के जन्मदिन पर शायरी, बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई, जन्मदिन मुबारक हो बहन, बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
हमारे जीवन में बहन का बहुत ही विशेष स्थान होता है। जो हमारी दोस्त भी होती है, जिससे हम अपने दिल की हर बात कह सकते है। इसलिए आज हम अपनी बहन के जन्मदिन के लिए कुछ शायरी लेकर आये है। जिन्हें आप अपनी बहन को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा !
Happy Birthday Didi
*****
फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखो में मेरी बहना है !
Happy Birthday Didi
*****
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए !
Happy Birthday Didi
*****
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है अपनी बहन की खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो मेरी बहन आपकी…
और आप मुस्कुराएँ हमेशा दिलो जान से !
Happy Birthday Didi
*****
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके सुबह और शाम तुम्हारी !
Happy Birthday Didi
*****
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Happy Birthday Didi
*****
अगर हज़ारों में एक होगा मुझ जैसा भाई,
तो लाखों में एक होगी तेरे जैसी बहना !
Happy Birthday Didi
*****
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको !
Happy Birthday Didi
*****
Content Are: बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं In Hindi, बड़ी बहन के लिए बर्थडे शायरी, बहन के जन्मदिन पर शायरी, जन्मदिन मुबारक हो बहन, बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई, बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
Also Read: Funny Birthday Wishes For Sister In Hindi
आज मेरी बहन का बर्थडे है स्टेटस
हमेशा हंसती रहो तुम हजारों के बिच,
हमेशा खिलती रहो तुम लाखों के बिच
हमेशा रोशन रहो तुम करोड़ो के बिच,
जैसे रहता है चाँद इतने सितारों के बिच !
Happy Birthday Didi
*****
चाँद से प्यारी चांदनी, चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी और जिंदगी से प्यारी आप !
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहना
Happy Birthday Didi
*****
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको !
Happy Birthday Didi
*****
मेरी प्यारी बहन की हर चाहत पूरी हो,
मिले तुम्हें जिंदगी में सब कुछ,
चाहे बदले में मेरी ख़्वाहिश अधूरी हो !
Happy Birthday Didi
*****
हजारों दीपक चाहिए आरती सजाने के लिए,
करोडो बूँद चाहिए एक नदी बनाने के लिए,
पर एक बहन अकेली ही काफी है,
अपने भाई के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए !
Happy Birthday Didi
*****
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
Happy Birthday Didi
*****
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल मेरा देता है यही दुआ बार बार आपको !
Happy Birthday Didi
*****
खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरी बहन मेरे साथ हैं,
हालात कैसे भी हो मेरी बहन हमेशा मेरे साथ हैं !
Happy Birthday Didi
*****
Content Are: आज मेरी बहन का बर्थडे है स्टेटस, बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई, बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जन्मदिन मुबारक हो बहन, बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं 2023.
Also Read: बड़ी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं
ईतनी सी हमारी दुआ क़बूल हो जाये,
कि तुम्हारी हर दुआ क़बूल हो जाये,
मिले तुम्हें जन्मदिन पर लाखों खुशियाँ,
तुम जो चाहो, वो पल भर में मंजूर हो जाये !
Happy Birthday Didi
*****
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता !
Happy Birthday Didi
*****
जहाँ में सबसे न्यारी हैं मेरी बहन,
दुनिया में सबसे प्यारी है मेरी बहन,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब कुछ होती हैं
मेरे लिए खुशियों से भी प्यारी हैं मेरी बहन !
Happy Birthday Didi
*****
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों कि कसम,
पर आपसे प्यारा वहाँ भी ना कोई होगा !
Happy Birthday Didi
*****
बार बार यह दिन आए, बार बार यह दिल गाए,
मेरी बहन तू जिए हजारों साल, है मेरी ये आरजू !
Happy Birthday Didi
*****
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
Happy Birthday Didi
*****
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो Double,
हो जाएं Delete ज़िन्दगी के सारे Trouble,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और Fit,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर Hit.
Happy Birthday Didi
*****
आसमान का चांद तुम्हारी बाहों में हो,
तुम जो चाहो वो तुम्हारी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा, जो तुम्हारी आँखों में हो,
खुशनसीबी की हर लकीर तुम्हारे हाथों में हो !
Happy Birthday Didi
*****
Content Are: बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, आज मेरी बहन का बर्थडे है स्टेटस, बहन के जन्मदिन पर शायरी, बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई, जन्मदिन मुबारक हो बहन, बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
Also Read: छोटी बहन के जन्मदिन की बधाई
Also Read: छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी