Choti Sister Birthday Wishes In Hind: छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी, छोटी बहन के जन्मदिन पर बधाई, छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, छोटी बहन के जन्मदिन पर साहित्यिक कविता, हैप्पी बर्थडे छोटी बहन, हैप्पी बर्थडे छोटी शायरी, छोटी सिस्टर बर्थडे विशेस, छोटी बहन को बर्थडे विश !
Happy Birthday Choti, Chhoti Bahan Ko Birthday Wish, Heart Touching Birthday Wishes For Sister In Hindi, Little Sister Birthday Wishes In Hindi.
छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को !
Happy Birthday Choti Behan
*****
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Happy Birthday Little Sister
*****
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !
Happy Birthday Chhoti
*****
खुशियों से बिते हर दिन,
हर सुहानी रात हो…
जिस तरफ पड़े आपके कदम
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो !
Happy Birthday Choti Behan
*****
शुभ दिन ये आये तुम्हारे जीवन में हज़ार बार,
और हम तुमको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
Happy Birthday Little Sister
*****
हंसती रहो तुम करोड़ों के बीच,
मुस्कुराती रहो तुम लाखों के बीच,
रोशन रहो तुम हजारों के बीच,
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें बहना
Happy Birthday Chhoti
*****
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
Happy Birthday My Sister
*****
Content Are⇒ छोटी बहन के जन्मदिन पर बधाई In Hindi English, छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई कविता, बहन के जन्मदिन पर शायरी, छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे छोटी शायरी, छोटी सिस्टर बर्थडे विशेस, छोटी बहन को बर्थडे विश, Little Sister Birthday Wishes In Hindi.
Also Read⇒ Sister Birthday Wishes in Hindi
Choti Sister Birthday Wishes In Hindi
खुदा न करे आपको कोई ग़म हो,
और सिर्फ खुशियां और हंसी मिले.
ग़म जब भी बढ़ चले आपकी और,
खुदा करे रास्ते में उसे पहले हम मिले !
Happy Birthday Choti Behan
*****
बार बार दिन ये आये, बार बार दिल ये गाये
तुम जियो हज़ारो साल ये मेरी है आरज़ू !
Happy Birthday Little Sister
*****
जन्मदिन के इस अवसर पर दूँ क्या उपहार तुम्हे,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना बहुत सारा प्यार तुम्हे !
Happy Birthday Chhoti
*****
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले तुमको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले तुमको,
तुम्हारे होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है बढ़ता रहे सदा तुम्हारा मान सम्मान !
Happy Birthday My Sister
*****
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप सदा अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !
Happy Birthday Little Sister
*****
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से !
Happy Birthday Choti Behan
*****
चेहरा तुम्हारा खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम तुम्हारा रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुख में भी तुम हँसती रहो फूलों की तरह,
और अँधेरे में भी चमकती रहे मेहताब की तरह !
Happy Birthday Chhoti
*****
Content Are⇒ Chhoti Bahan Ke Liye Birthday Wishes, Birthday Wishes For Little Sister In Hindi, Little Sister Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Wishes For Younger Sister In Hindi, Choti Sister Birthday Wishes In Hindi.
Also Read⇒ छोटी बहन के जन्मदिन पर बधाई
Also Read⇒ बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई
छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
खुदा तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तुम्हें तरक्की हजार दे,
तुम्हारा चेहरा हँसी से खिल जाए
खुदा तुम्हारे जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे !
Happy Birthday Choti Behan
*****
सूरज की किरणें तेज दे आपको,
किलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो भी देंगे वो कम ही होगा,
ऊपर वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको !
Happy Birthday My Sister
*****
ख़ुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी दीवानी हो !
Happy Birthday Chhoti
*****
हर दिन आप की खुशियां हो जाएं Double
गायब हो जाए जिंदगी के सब Trouble
रखे खुदा आप को हमेशा Fine & Fit
जन्मदिन हो आप का Wonderful & Super hit.
Happy Birthday My Sister
*****
तुमको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं,
भगवान तुमको जीवन की सारी खुशियां दे !
Happy Birthday Little Sister
*****
मेरी दुआ है कि, खुश रहो तुम,
मिले ना कोई ग़म जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
खुशियाें से भरा रहे सदा दामन तुम्हारा !
Happy Birthday Chhoti
*****
Content Are⇒ छोटी बहन के जन्मदिन पर बधाई संदेश, हैप्पी बर्थडे छोटी बहन, छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई कविता, छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी, छोटी सिस्टर बर्थडे विशेस, छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे छोटी शायरी, छोटी बहन के जन्मदिन पर साहित्यिक कविता !
Choti Sister Birthday Wishes In Hindi, Chhoti Bahan Ko Birthday Wish, Happy Birthday Choti, Happy Birthday Chhoti, Little Sister Birthday Wishes In Hindi.
Also Read⇒ Funny Birthday Wishes For Sister In Hindi