{Best 2024} Pati Ke Liye Shayari – पति के लिए स्टेटस इन हिंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पति के लिए स्टेटस इन हिंदी: Pati Ke Liye Shayari In Hindi, Pati Ke Liye Status, Tareef Shayari For Husband, Husband Ki Tareef In Hindi Status For WhatsApp.

अगर आप अपने पति के लिए शायरी की तलाश कर रही है, तो इस पोस्ट में हमने पति के लिए भावनात्मक शायरी, स्टेटस और पति के लिए कविता साझा की है। इसके अलावा इस पोस्ट में पति की तारीफ में कुछ शब्द और पति की तारीफ में शायरी भी लिखी गयी है, जो कि आपको पसंद आएगी।

पति के लिए स्टेटस

ना चाँद की चाहत और ना ही तारों की फरमाइश,
हर जनम आप मुझे मिले बस यही है मेरी ख्वाहिश !

पति-के-लिए-शायरी-स्टेटस-इन-हिंदी (1)
पति के लिए स्टेटस इन हिंदी

आप मेरे हमसफ़र मेरे दिलदार है,
आपके सिवा किसी से ना प्यार है,
हर जनम आप सिर्फ मेरे बने,
बस अपने खुदा से यही दरकार है !

मेरी हर ख़ुशी हर बात तुम्हारी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तुम्हारी हैं,
दो पल नही रह सकती मैं तुम्हारी बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तुम्हारी हैं !

आपकी वफ़ा हमेशा मुझ पर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे….
कि मर के भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी !

जिंदगी क्या है तुमने ही समझाया,
हमारे खामोश होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा थे जिंदगी की राहों पर,
तुमने आकर इसे प्यार के फूलों से सजाया !

आपसे जीना है, आपके लिए जीना है,
और ताउम्र आपके साथ ही जीना है !

Content Are: Pati Shayari, Pati Ke Liye Shayari, Pati Ke Liye Status, Tareef Shayari For Husband, Husband Ki Tareef In Hindi.

Also Read: Husband Wife Quotes In Hindi

Tareef Shayari For Husband

हम जब जब आपको देखते है,
हमें अपनी पसंद पर नाज आता है !

पति-के-लिए-शायरी-स्टेटस-इन-हिंदी (2)
पति के लिए स्टेटस इन हिंदी

मेरे पतिदेव मेरी जान हो आप,
मेरा प्यार मेरा अभिमान हो आप,
आपके बिना अधूरी हूँ मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो आप !

न जाने क्यों हर जगह सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं,
शायद इस दिल को सबसे ज्यादा फ़िक्र आपका होता हैं !

हम पर आपके प्यार का उधार है,
पर हमें भी आपसे प्यार बेशुमार है,
हमारी धड़कनों में बसते हो सदा,
क्योंकि आप ही हमारे दिलदार है !

आपने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
आपने जिंदगी को मेरी जन्नत बनाया
हर कदम पर मेरा साथ देकर
आपने मुझसे सच्चा प्यार निभाया !

आप इजाजत दे तो हम आपके दिल में उतर जाएंगे,
यूँ हर पल आपके साथ रहकर हम भी संवर जायेंगे !

Content Are: पति के लिए शायरी, पति के लिए कविता, पति के लिए स्टेटस इन हिंदी, पति की तारीफ में शायरी, पति की तारीफ में कुछ शब्द, पति के लिए भावनात्मक शायरी।

Also Read: Anniversary Wishes For Husband In Hindi

Pati Ke Liye Shayari

जिंदगी में ख्वाहिश बस इतनी सी है,
कि साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी ख़त्म ना हो !

पति-के-लिए-शायरी-स्टेटस-इन-हिंदी (3)
पति के लिए स्टेटस इन हिंदी

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
इस तरह मैं, मैं ना रहूँ और तुम बन जाऊं !

जब से हमने आपको अपने दिल में बसाया है,
हमने अपना सूदबुद-चैन सब कुछ गवाया है,
जब कभी आप हमारे सामने नहीं होते
तब भी अपनी आँखों के सामने आपको पाया है !

जिंदगी के सफर में आपका साथ निभाना है हमको,
कितना चाहते है हम आपको ये बताना है हमको !

हर पल हम आपका ही दीदार करते है,
खुद से भी ज्यादा हम आप पर एतवार करते है,
आज दुनिया के सामने हम ये इजहार करते है
कि हम सबसे अधिक आपसे ही प्यार करते है !

चुपके से आकर मेरे दिल में बस गए,
खुशबू बनकर मेरी सांसो में समा गए,
अब मुझमें रहते हो कुछ इस तरह तुम,
जैसे तुम मेरे दिल की धड़कन बन गए।

Content Are: Pati Ke Liye Shayari In Hindi, Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari, Pati Ke Liye Status, Tareef Shayari For Husband, Husband Ki Tareef In Hindi Shayari.

Also Read: Birthday Wishes For Husband In Hindi

पति की तारीफ में शायरी

आपकी तारीफ करते हमारी जुबां थकती नहीं,
आपकी तारीफ में तो हमारे लफ्ज भी रुकते नहीं !

पति-के-लिए-शायरी-स्टेटस-इन-हिंदी (4)
पति के लिए स्टेटस इन हिंदी

जैसा मांगा था उपरवाले से
वैसा ही मुझको यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तुझसे जो इतना प्यार मिला !

आप रहे मेरे साथ रहे तो और ना कोई चाहत रहे,
ना ही मांगू मैं फिर कुछ खुदा से,
अगर मेरे हाथ में सारी जिंदगी आपका हाथ रहे !

आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम !

अगर तुम कहो तो मैं फूल बन जाऊं,
ज़िंदगी का तुम्हारी एक उसूल बन जाऊं,
सुना है की रेत पर चलने से तुम महक जाते हो,
आप कहो तो आपकी ज़मीन की धूल बन जाऊं !

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे
क्योंकि मेरे दिल की आवाज़ बस तुम हो !

Content Are: पति के लिए शायरी, पति के लिए कविता, पति के लिए स्टेटस इन हिंदी, पति की तारीफ में कुछ शब्द, पति की तारीफ में शायरी, पति के लिए भावनात्मक शायरी, Pati Ke Liye Shayari, Pati Ke Liye Status, Tareef Shayari For Husband, Husband Ki Tareef In Hindi.

Also Read: Married Life Husband Wife Quotes In Hindi