{Best 2024} Happy Birthday Husband Wishes In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Birthday Wishes For Husband In Hindi, Happy Birthday Husband Wishes In Hindi, Husband Ko Birthday Wish Kaise Kare, Husband Ke Birthday Par Shayari, Husband Birthday Wishes In Hindi.

पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, पति के लिए बर्थडे शायरी, दिल को छू लेने वाले पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, पति के जन्मदिन की बधाई, बर्थडे विशेस फॉर हस्बैंड !

Happy Birthday Husband Wishes In Hindi

इस जीवन की सबसे अच्छी बात यह है
कि मुझे एक ऐसा इंसान मिला है,
जो मेरी सभी खामियों को जानता है
और उन्हें सुधारने में मेरी लगातार मदद करता है !
Happy Birthday My Hubby

रोमांटिक-बर्थडे-विशेस-फॉर-हस्बैंड-इन-हिंदी-इंग्लिश (1)

*****

आज का दिन बहुत खास है,
अपने प्यार पर मुझे विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
आप मेरी धड़कन और मेरी हर सांस हैं !
Happy Birthday My Dear Husband

*****

मुझे दुनिया का सबसे बेस्ट पति मिला,
मैं दुआ करती हूँ आप जिन्दगी में हमेशा खुश रहे !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

दिल मेरा आपका साथ चाहता है,
दुनिया की हर खुशी का एहसास चाहता है,
बस यूं ही बना रहे हमारा प्यार,
हर पल दिल यही रब से दुआ चाहता है !
Happy Birthday My Hubby

*****

जब मैं आपकी बाहों में होती हूं,
तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है।
भगवान करे ये जीवन आपकी बाहों में ही गुजरे !
मेरे प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामना

*****

भगवान ने दिया है तोहफा मुझे,
मन्नतों से मिले आप मुझे,
गलतियों को भुला देना मेरी
और हमेशा अपना देना प्यार मुझे !
Happy Birthday My Dear Husband

*****

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

करती हूं मैं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी कम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही हर जनम हो !
Happy Birthday My Hubby

*****

आज आपसे ये कहना है,
मुझे पूरी जिंदगी आपके संग रहना है,
अब करते हैं बर्थडे की बात,
बाहर चलते हैं कुछ तो खिला दो यार !
मेरे प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामना

*****

काश मेरी दुआ कुबूल हो जाये,
आपको मिले लाखों खुशियां,
जो भी चाहें आप रब से,
वो पल भर में आपको मिल जाए !
Happy Birthday My Dear Husband

*****

यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा, कामयाबी हमेशा मिलती रहे,
हम चलें एक-दूजे संग हमेशा, जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए !
Happy Birthday My Hubby

*****

Content Are: पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड, पति के जन्मदिन पर शायरी, Hubby पति के जन्मदिन की बधाई, पति के लिए जन्मदिन की शुभकामना, Hubby पति के लिए बर्थडे शायरी, पति के लिए बर्थडे स्टेटस In Hindi.

Also Read: पति के जन्मदिन पर साहित्यिक कविता

Also Read: रोमांटिक बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी

Husband Ko Birthday Wish Kaise Kare

आपकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
बस इतना कहना चाहती हूं कि
आप दुनिया के सबसे अच्छे पति हो
और मेरे लिए तुम्हारा प्यार ही सबकुछ है !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

आपकी बाहों में मिलता है सुकून,
मुझे मिलती है जहां से ज्यादा खुशी,
यूं ही गुजर जाए ये जिंदगी,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति !

*****

खुदा करे कभी प्यार कम न हो,
जीवन में हर पल हो खुशी,
जन्मदिन का ये दिन खत्म न हो !
Happy Birthday My Dear Husband

*****

आपका जन्मदिन है बहुत खास,
आप हैं मेरे दिल के सबके पास,
आज पूरी हो आपकी हर आस,
मेहरबानी करके गले लगा लीजिए आज !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

आपका ये अंदाज जुदा है सबसे,
कातिलाना है ये स्माइल,
इस बर्थडे किसी की नजर न लगे,
बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई !

*****

खुशियां आपके कदमों में हों,
हर ख्वाब देखते ही पूरा हो,
आप हैं मेरे दिल के राजकुमार,
बर्थ डे पर लीजिए प्यार का उपहार !
Happy Birthday My Hubby

*****

जीवन का हर एक लम्हा,
एक-दूसरे के प्यार से सराबोर हो,
मेरी हर दुआ में आप हो
आप पर हमेशा खुशियों की बौछार हो !
हस्बैंड को जन्मदिन की बधाई

*****

करती हूँ दुआ उपर वाले से
आपकी खुशियाँ कभी कम ना हो
जन्मदिन पर मिले आपको हजारो खुशियाँ
फिर चाहे उनमे शामिल हम ना हो !
मेरे प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामना

*****

जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रिय!
मुझे आपकी शानदार मुस्कान और
जानदार शख्सियत से प्यार हो गया
मैं चाहती हूं कि ये मुस्कान यूं ही बनी रहे
और आप सदा तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहो !
Happy Birthday My Dear Husband

*****

आपके जन्मदिन के खास मौके पर
मैं आपको बताना चाहती हूं कि
आपके प्रति मेरा प्यार रोजाना बढ़ जाता है
परिवार के प्रति आपकी जो भी जिम्मेदारियां हैं
उन्हें आप बखूबी निभा रहे हो !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

साथ रहे हमेशा हमारा, कभी भी न हों हम जुदा,
रहें एक-दूसरे की बांहों में,
आज जन्मदिन पर ये है मेरा वादा !
मेरे प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामना

*****

कैसे कहें आप कितने खास हैं,
जज्बात बयां करना ही वो एहसास है,
मेरा हमसफर सबसे जुदा है,
आज का दिन साल में सबसे खास है !
हस्बैंड को जन्मदिन की बधाई

*****

Content Are: पति के लिए बर्थडे शायरी, दिल को छू लेने वाले पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, Hubby पति के जन्मदिन की बधाई, बर्थडे विशेस फॉर हस्बैंड, Husband Ko Birthday Wish Kaise Kare.

Also Read: प्यार को जन्मदिन की बधाई

Also Read: रोमांटिक बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी

पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

जिस दिन हम मिले,
चांद से मिले सितारे,
प्यार ऐसा परवान चढ़ा,
देखते रह गए दुनिया वाले !
Happy Birthday My Hubby

रोमांटिक-बर्थडे-विशेस-फॉर-हस्बैंड-इन-हिंदी-इंग्लिश (1)

*****

तुम्हारे साथ बीता हर पल शानदार है,
तुम्हारे लिए मेरे दिल में बेहद प्यार है,
और कितनी तारीफ कराओगे पतिदेव,
आज तो पार्टी दे दो, कब से ट्रीट उधार है !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

ये चांद तेरी बांहों में उतर आए,
तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हर ख्वाब हो पूरा,
निगाहों में हम एक दूसरे की खो जाएं !
हस्बैंड को जन्मदिन की बधाई

*****

हमारा दिल आपके पास है,
जिस्म अलग पर रूह एक है,
जन्नत है जिंदगी,
जब से पाया आपका साथ हैं !
Happy Birthday My Dear Husband

*****

मेरी हर एक दुआ में बसते हो तुम,
भगवान भी जानता है ये बात,
मेरे दिल की धड़कन बनकर धड़कते हो तुम !
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

तुम मेरी जिंदगी में आए,
मेरी दुनिया बदल गई,
दिल गुनगुनाने लगा,
जिंदगी में खुशियाँ छा गई !
मेरे प्यारे पति को जन्मदिन की शुभकामना

*****

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा !
Happy Birthday My Hubby

*****

सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया !

*****

अधूरी हूँ तुम्हारे बगैर कैसे रहू तुम्हारे बिन
खुशियों से भर जाये आपका आज का ये दिन !
Happy Birthday My Dear Husband

*****

आप मेरे लिए भगवान का वो तोहफा हो
जो मुझे हजार गलतियों के बाद भी माफ कर देता है
खुदा करे आपको मेरी उम्र लग जाए…
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड

*****

खुशी से मिला करो नाक न चढ़ाया करो,
मेरी तारीफ में कभी-कभी गुनगुनाया करो,
जन्मदिन है आपका मौका बहुत खास है,
पार्टी की बात करो, बातों में न उलझाया करो !
Happy Birthday My Hubby

*****

खुदा करे तुम्हें खुशी ऐसी मिले,
जैसी चाहो जिंदगी वैसी मिले,
बस एक दुआ है रब्ब से मेरी,
हर जन्म में आपको बीवी मेरे जैसी मिले !
हस्बैंड को जन्मदिन की बधाई

*****

Content Are: Happy Birthday Wishes For Husband In Hindi, Husband Birthday Wishes In Hindi, Husband Ko Birthday Wish Kaise Kare, Husband Ke Birthday Par Shayari, Happy Birthday Husband Wishes In Hindi.

Also Read: पति के जन्मदिन पर साहित्यिक कविता

Also Read: हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी