{Best 2024} Happy Anniversary Wishes For Mama And Mami In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Anniversary Wishes For Mama And Mami In Hindi, Happy Marriage Anniversary Mama And Mami Ji Wishes In Hindi, Happy Anniversary Mama Mami In Hindi.

इस पोस्ट में आपके साथ आपके मामा मामी की शादी की सालगिरह के लिए बधाई संदेश और शायरी साझा की गयी है, जिन्हें आप अपने मामा और मामी को उनकी की सालगिरह की बधाई देने के लिए इन मैसेज को सेंड कर सकते हो।

Anniversary Wishes For Mama Mami In Hindi

समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता…!
शादी की सालगिरह मुबारक हो मामा मामी
Happy Anniversary Mama And Mami

Happy-Anniversary-Wishes-For-Mama-And-Mami-In-Hindi (2)

आप दोनों दुनिया से सबसे अच्छे मामा मामी है,
मुझे आप दोनों को साथ देखना बहुत अच्छा लगता है !
मेरे प्यारे मामा और मामी को सालगिरह की बधाई
Happy Anniversary Mama Mami

आप दोनों की जोड़ी सबसे अच्छी और प्यारी है,
मुझे आपका यह विशेष दिन हमेशा याद रहेगा !
शादी की सालगिरह मुबारक हो प्यारे मामा मामी
Happy Anniversary Mama And Mami

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
मेरे प्यारे मामा मामी को सालगिरह की बधाई
Happy Anniversary Mama Mami

मुझे आप दोनों से हमेशा ही बहुत प्रेम मिला है,
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि
आपके जीवन में प्रेम और खुशियाँ सदा बनी रहे !
Happy Anniversary Mama And Mami

आपके शादी शुदा जीवन का हर दिन
प्यार, खुशी और उमंग से भरा रहे !
हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यारे मामा मामी
Happy Anniversary Mama Mami

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता !
मामा मामी को शादी की सालगिरह की बधाई
Happy Anniversary Mama And Mami

आप जो प्यार साझा करते हैं,
वह आपके जीवन में सदा बना रहे,
आप दोनों एक अद्भुत जोड़ी बनाते हैं !
शादी की सालगिरह मुबारक मामा मामी
Happy Anniversary Mama Mami

Also Read: शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

मामा मामी को शादी की सालगिरह की बधाई

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूँ ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूँ ही हर साल सालगिरह मनाते रहे !
मेरे प्यारे मामा मामी को सालगिरह की बधाई
Happy Anniversary Mama And Mami

Happy-Anniversary-Wishes-For-Mama-And-Mami-In-Hindi (3)

आप दोनों को शादी की सालगिरह पर बधाई
भगवान आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बरसाए,
एवं आपके जीवन को अधिक प्यार और खुशियों से भर दे
Happy Anniversary Mama Mami

मुझे आपकी शादी का दिन अब भी याद है,
आप दोनों साथ में कितने अच्छे लगते है,
मुझे आप दोनों से बहुत प्यार है मामा मामी !
आई लव यू एंड हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
Happy Anniversary Mama And Mami

आपके विश्वास का यह बंधन यूं ही सदा बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं !
Happy Anniversary Mama Mami

आज भी आप दोनों का प्यार
एक दूसरे के लिए वैसा ही है
आप दोनों एक अद्भुत जोड़ी बनाते हैं !
शादी की सालगिरह की बधाई मामा मामी
Happy Anniversary Mama And Mami

आने वाले वर्षों में आप दोनों के बीच
का प्रेम और विश्वास बढ़ता ही जाए
और यह आपके रिश्ते को अधिक सुन्दर बनाये !
वर्षगांठ की ढेरों बधाइयाँ प्यारे मामा मामी
Happy Anniversary Mama Mami

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो !
शादी की सालगिरह मुबारक हो मामा मामी
Happy Anniversary Mama And Mami

आप दोनों मेरे जीवन में बहुत अधिक मायने रखते हो,
मेरे लिए आज का दिन बहुत ही खास दिन है, क्योंकि
आज मुझे मामा के साथ साथ मामी का भी प्यार प्राप्त हुआ था !
Happy Anniversary Mama Mami

Content Are: Happy Anniversary Wishes For Mama And Mami In Hindi, Happy Marriage Anniversary Mama And Mami Ji Wishes In Hindi, Happy Anniversary Mama Mami In Hindi.

Also Read: दोस्त को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Also Read: Love Anniversary Wishes In Hindi