{Best 2024} सास को जन्मदिन की बधाई Happy Birthday Sasu Maa In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Birthday Wishes For Mother In Law In Hindi, Happy Birthday Sasu Maa In Hindi, Sasu Maa Birthday Wishes In Hindi, Mother In Law Birthday Wishes In Hindi, Birthday Wishes For Sasu Maa In Hindi.

यदि आप सास को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बधाई संदेश और शुभकामनाएं खोज रहे है, तो आप यहाँ अपनी सासु माँ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बर्थडे विशेस फॉर मदर इन लॉ इन हिंदी और सासु माँ बर्थडे स्टेटस इस पोस्ट में पढ़ सकते है !

सास को जन्मदिन की बधाई

  • बहु की ओर सास को जन्मदिन की बधाई

Birthday-Wishes-For-Mother-In-Law-In-Hindi (1)

मेरे हर कामयाबी के पीछे आप हैं,
हर काम में साथ देने वाली भी आप हैं,
आपने मेरी नादानियों को भी है छुपाया,
हर दिन मुझे जीवन का एक नया पाठ पढ़ाया !
Happy Birthday Sasu Maa
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

जब जब मैं राह से भटकी, आपने मुझे रास्ता दिखाया,
अंधेरे में आपने मेरा हाथ थामकर परेशानी को दूर किया,
सही काम पर तारीफ की और गलतियों पर प्यार से समझाया,
इतनी प्यारी सास को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां !

*****

आप हमेशा मुझे सासु मां कम और मां ज्यादा लगती हैं
मैं बता नहीं सकती की दो मां पाकर मैं कितनी खुश हूं !
जन्मदिन की शुभकामनाएं सासु मां

*****

आसमान में हैं जितने तारे,
उनसे ज्यादा हैं आप प्यारे,
रहना हमेशा साथ हमारे,
हम सब आप बिन हैं अधूरे !
Happy Birthday Saas

*****

आपको पाकर हरदम मैं खुशी का एहसास कर रही हूं,
आपके दिल में जगह पाकर अच्छा महसूस कर रही हूं,
आपके प्यार के लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं !
मेरी प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई

*****

मेरे हिस्से पूरी दुनिया की खुशियां तब आई,
जब मैं बहू बनकर इस घर में आई,
सास के रूप में मैंने आप में देखी अपनी “आई”
कई बार हुई है हम दोनों के बीच लड़ाई,
लेकिन आपने प्यार से मुझे हर बात समझाई !
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

यदि आप न होती तो मेरी जिंदगी इतनी खुशहाल न होती,
आप के बिना जीने की मैं सोच भी नहीं सकती !
सास को जन्मदिन की बधाई

*****

दुनिया की सबसे बढ़िया सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां,
जिंदगी ने मुझे खुश रहने की आपने कई वजह दी हैं,
उन सारी वजह में से सबसे प्यारी वजह आप हैं !
Happy Birthday Mother In Law

*****

मुझे खुशी है कि आपने हमेशा मुझे एक बहू नहीं,
बल्कि एक बेटी की नजर से देखा है !
मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं

*****

उस सास को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं,
जिन्होंने मेरी जिंदगी को इतना आसान और खास बना दिया
भगवान आपके सारे सपने पूरे करे !

*****

मेरे पति को समझाया,
मुझे सब कुछ सिखाया,
घर का सुख आपके पल्लू में लिपटा है,
आपने घर को अच्छे से समेटा है !
सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां

*****

मेरी शादी ने मुझे मेरे पति के अलावा एक और प्यारी चीज दी है
और वो है मेरी दूसरी मां
इतने सालों तक इतना सारा प्यार व सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया !
Happy Birthday My Dear Saas

*****

सास होने के बाद भी मुझे एक दोस्त की तरह समझने,
मां की तरह प्यार करने वाली महिला को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई !
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

ज्यादातर सासु मां को एक बुरे किरदार के रूप में दिखाया जाता है,
लेकिन आपने मेरी जिंदगी का किरदार बनाने में मेरी सहायता की !
मेरी सासु मां को जन्मदिन की बधाई

*****

खुद जो एक तोहफा है उसे मैं क्या तोहफा दूं,
आप ही बताओ सासु मां आपको कैसे हैप्पी बर्थडे कहूं,
आपको दुनिया की सबसे अच्छी मां और प्यारी सासु मां होने की बधाइयां,
दुआ करती हूं कि यह दिन आपकी झोली में भर दे खुशियां ही खुशियां !
Happy Birthday Mother In Law

*****

आप एक ऐसी डोर हैं, जिसने पूरे परिवार को साथ जोड़कर रखा हुआ है !
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

सासु मां मैं अपनी बेटी को भी आप जैसा बनाना चाहती हूं
आप एक रोल मॉडल हैं, आपसे सकारात्मक ऊर्जा आती है
और आप हर दम मदद के लिए हाथ बढ़ाती हैं
इन सभी चीजों के लिए धन्यवाद !
Happy Birthday Sasu Maa

*****

मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपकी खुशहाली की कामना करती हूँ !
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

भगवान का मैं शुक्रिया अदा करती हूं,
उन्होंने मुझे इतनी केयरिंग और लविंग सासु मां दी है,
आपके जन्मदिन पर मैं भगवान से दुआ करती हूं,
मैं आपका वैसा ही ख्याल रख पाऊं, जैसा आप सबका रखती हैं !
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई

*****

मुझे पता है कि मैंने आज तक आपको धन्यवाद नहीं बोला है,
लेकिन आपके जन्मदिन पर बधाइयां देने के साथ ही
मैं आपको मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूँ
मैं आप से अच्छी सासु मां की कल्पना भी नहीं कर सकती !
मेरी प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई

*****

Content Are: Sasu Maa Birthday Wishes, Mother In Law Birthday Wishes In Hindi, Sasu Maa Ke Liye Birthday Wishes, Birthday Wish For Mother In Law In Hindi, Happy Birthday Wishes To Sasu Maa In Hindi, Happy Birthday Sasu Maa Status.

Also Read: माँ को जन्मदिन की बधाई संदेश

Also Read: Birthday Wishes For Mother In Law In Hindi

 

Happy Birthday Sasu Maa

  • दामाद की ओर से सासु माँ को बर्थडे विशेस

Birthday-Wishes-For-Mother-In-Law-In-Hindi (2)

मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं !
Happy Birthday Sasu

*****

आपने सासु मां हर दम साथ निभाया है,
अपनी बेटी देकर मुझे कर्जदार बनाया है,
हर सुख-दुख में मैंने आपको साथ पाया है,
आपने सास होकर भी मां का फर्ज निभाया है !
जन्मदिन मुबारक हो सासु मां

*****

मैं खुशनसीब हूं, जो आपका दामाद हूं,
आप मेरी सास नहीं मां हो,
यही दुआ करता हूं कि हर जन्म,
किस्मत में आपका साथ लिखा हो !
Happy Birthday Mother In Law

*****

रिश्ते भी बहुत अजीब हैं,
मां बेटे नहीं है, फिर भी करीब हैं,
एक प्यारी सी सास मिली है मुझे,
यह कुछ और नहीं, मेरा अच्छा नसीब है !
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

मां क्या होती है यह एहसास आपने दिलाया है,
सास होकर भी मां से बढ़कर प्यार दिखाया है,
आपने मेरी जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी,
अब मुझे दामाद होकर भी अच्छा बेटा बनकर दिखाना है !
Happy Birthday Mother-in-law

*****

माना आपने जन्म नहीं दिया,
मां से बढ़कर मेरे लिए किया,
सासु मां आप धन्य हो,
जो मुझे बेटे का प्यार दिया !
मदर इन लॉ को जन्मदिन की बधाई

*****

हम दोनों के इस रिश्ते में कुछ तो खास है,
सास होकर भी मिलता आपसे मां जैसा एहसास है,
भले ही हमारे घरों के बीच मिलों की दूरियां हैं,
लेकिन हर वक्त आपके साथ होने का एहसास है !
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

मेरी हर खामोशी को आप पहचानती हैं,
नम होते ही आंखें, आप मेरे पास आ जाती हैं,
बिना दर्द बयां किए, आप सब जान जाती हैं,
इस तरह मुझे सासु मां सिर्फ आप ही समझ पाती हैं !
Happy Birthday SasuMaa

*****

बचपन से खुद को अकेला पाया,
मां की कमी ने हर वक्त सताया,
सास के रूप में मैंने अपनी मां को पाया !
हैप्पी बर्थडे सासु मां

*****

हर बात मैं आपसे बयां कर सकता हूं,
सास नहीं मां हो यह हक से कह सकता हूं,
आपके लिए हर काम मैं बेझिझक कर सकता हूं,
जिंदगी की क्या कीमत आपके लिए जान भी दे सकता हूं !
Happy Birthday Mother In Law

*****

Last Words: सास को जन्मदिन की बधाई, Birthday Wishes For Mother In Law In Hindi, सासु माँ बर्थडे स्टेटस, Birthday Wishes For Sasu Maa, सासु माँ को जन्मदिन की बधाई, Happy Birthday Sasu Maa Status, बर्थडे विशेस फॉर मदर इन लॉ इन हिंदी !

You Also Like:

जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं

जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश ब्लॉग से

Birthday Wishes For Devrani In Hindi

Birthday Wishes For Jethani In Hindi

ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Birthday Wishes For Bhabhi In Hindi