{Best 2024} Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram 😘😘

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram 😘😘, Girl Attitude Shayari In Hindi, Attitude Shayari For Girl In Hindi 2024.

इस पोस्ट में आप आगे Girl Attitude Shayari और Status पढ़ने वाले है। आज के समय में हर कोई Instagram, Facebook, WhatsApp या अन्य किसी सोशल मीडिया में अपना स्टेटस डालते और चाहते है कि उनका स्टेटस औरों से अलग और अच्छा दिखे। तो इस पोस्ट में हम बेहतरीन Girl Attitude Status लेकर आये है।

Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram 😘😘

मासूमियत अगर मेरे चेहरे से झलकती है,
तो बत्तमीज़ी मेरी जुबान से !

Girl-Attitude-Shayari-Status-Quotes-In-Hindi (1)

*****

मेरी Cuteness वो हथियार है
जो हर किसी को घायल कर देती है !

*****

जिंदगी का रिमोट किसी और के हाथ में नहीं,
खुद अपने हाथ में होना चाहिए !

*****

जिन पर महाँकाल का हाथ हो,
उन्हें किसी काल का डर नहीं !

*****

किसी का दिल नहीं,
पर किसी का मुँह ज़रूर तोड़ सकती हूँ !

*****

तू दो चार लड़कियों को साथ में लेकर घूमती होगी,
मैं शेरनी हूँ, अकेले शिकार करती हूँ !

*****

मुझ पर लाइन मारने के चक्कर में
कुछ लड़के बेचारे रात भर ऑनलाइन बैठे रहते है !

*****

बच के रहना हमारी इन नजरों से,
अब तक हज़ारों का कतल कर चुकी है हमारी ये कातिल नज़रे !

*****

शहजादी हूँ, अपनी मर्जी से जीती हूँ !

*****

मेरी जिंदगी का किरदार ही कुछ ऐसा है,
जो अक्सर लोगो को समझ नहीं आता !

Girl-Attitude-Shayari-Status-Quotes-In-Hindi (2)

*****

अगर मुझसे उलझने की कोशिश करोगे,
तो सारी जिंदगी कुछ को सुलझा नहीं पाओंगे !

*****

मैं नायब हूँ, मुझे हकीकत बनाने का मत सोच,
तुझे सपनो में मिल जाऊ ये भी बहुत बड़ी बात है !

*****

मेरा एक ही उसूल है जिंदगी का,
दोस्ती निभाओ तो दिल से,
दुश्मनी निभाओ तो भी दिल से !

*****

मुझ में ऐटिटूड इतना ज्यादा है,
अगर मैं थोड़ी देर मोबाइल भी हाथ में रख लूँ,
तो मोबाइल की बैटरी भी गरम हो जाती है !

*****

कुछ लड़कियाँ भी कमाल करती है,
जिनकी कोई औकात नहीं…
वो भी कितना बवाल करती है !

*****

मुझ पर हँसने वालों की,
मैं किसी दिन हस्ती मिटा दूँगी,
वक्त है, अभी संभल जाओ !

*****

ना सुना हमे अपनी बहादुरी की कहानियाँ,
जो कहानियाँ तूने पढ़ रखी है
वो कहानियाँ हमने बहुत पहले ही लिख रखी है !

*****

मुझसे बच कर ही रहना तू,
वरना एक चमाट मारूंगी
तो दिन में भी चाँद तारे नजर आएंगे !

*****

Content Are: Attitude Shayari For Girls In Hindi, Attitude Girl Shayari In Hindi 2 Lines For Facebook.

Also Read: Ziddi Girl Status In Hindi

Also Read: Bindass Girl Status In Hindi

Swag Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram 😘 😘

दिल तो गली के आवारा लड़कों के पास भी होता है,
हम जिगर रखते है, जो हर किसी के पास नहीं होता !

Girl-Attitude-Shayari-Status-Quotes-In-Hindi (3)

*****

मैं बिजली की तार हूँ,
अगर मुझसे उलझेगा, तो झटके खायेगा !

*****

आईना के सामने खड़े होकर मुझे खुद की तारीफ करना पसंद नहीं,
मुझे देखकर जब जमाना मेरी तारीफ करे ये मैं चाहती हूँ !

*****

ये इश्क़ हमारे बस का रोग नहीं,
क्यूंकि हमारी धड़कने किसी और के लिए धड़के ये हमे पसंद नहीं !

*****

मेरे चेहरे के Glow को देखकर,
ज्यादा ही तारीफ कर गया वो Flow में बहकर !

*****

एक प्यारी सी स्माइल क्या दे दी,
वो पागल ये समझ बैठा की मैं उससे प्यार करती हूँ
चल अपनी औकात में रह… समझा !

*****

हमे Attitude दिखाना नहीं होता,
हमारे अंदर ये अपने आप दिखता है !

*****

चल ज्यादा अपना Attitude मत दिखा,
तेरे जैसे ऐटिटूड दिखाने वाले बहोत आते है
लेकिन मेरा Attiude देखकर ही चले जाते है !

*****

हमारे सामने जिनकी आवाज़ तक नहीं निकलती,
पीठ पीछे वो भी शोर मचाने लगे !

*****

ज्यादा हलके में मत लेना
इतने भी सीधे नहीं हम…

Girl-Attitude-Shayari-Status-Quotes-In-Hindi (4)

*****

कमीने यार और सस्ता प्यार,
कब बदल जाए, कोई भरोसा नहीं !

*****

हमें किसी के बताये रास्तों पर चलने की आदत नहीं,
हम अपने रास्ते खुद बनाते है,
और पूरी दुनिया उन रास्तों पर चलती है !

*****

आग जहाँ लगी है ये धुआँ वही से उठा है,
लगता है जलकर राख हो वो लोग,
जो हम पर जला करते है !

*****

मेरा नंबर ऐसे ही हर किसी को नहीं मिलता,
नसीब वाले है वो लोग, जिनके फ़ोन में मेरा नंबर सेव है !

*****

अगर हम से #दोस्ती की तो
#रहने के लिए #दिल में जगह मिल जाएगी,
अगर हम से #दुश्मनी की तो,
#छुपने के लिए #दुनिया भी कम पड़ जाएगी !

*****

लड़की मैं बहुत नखरे वाली हूँ,
ये मत सोचना
कि मैं तुझसे पटने वाली हूँ !

*****

पैदा ही मैं इसलिए हुई हूँ,
ताकि तुम जैसे कमीने दोस्तों को
मैं जी भर के परेशान कर सकूँ !

*****

अपनी निगाहों को जरा संभाल कर चल,
ये मत समझ कि चश्मे में हमे कुछ दिखाई नहीं देता !

*****

Content Are: Attitude Shayari Girl, Attitude Shayari Girls, Girl Attitude Shayari In Hindi, Attitude Shayari Image For Girl In Hindi.

Also Read: Nakhre Status In Hindi For Girls

Also Read: Single Girl Attitude Status In Hindi

Killer Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram 😘 😘

मत कर मुझे कॉपी,
मेरा Character निभा पाना सब के बस की बात नहीं !

Girl-Attitude-Shayari-Status-Quotes-In-Hindi (5)

*****

ज्यादा दिखावा मुझे पसंद नहीं,
सादगी में जीना मुझे पसंद है !

*****

जब समय खराब चल रहा होता है,
तो गली के कुत्ते भी भोक लेते है !

*****

कुछ लोग आग से ज्यादा हमारे अंदाज से जलते है !

*****

औकात से बाहर की बातें नहीं करनी चाहिए,
तुम पे अच्छी नहीं लगती…

*****

जो मुझसे जलते है…
उनके लिए मैं सिर्फ एक काम कर सकती हूँ
उन्हें और अच्छे से जला सकती हूँ
इतना की वो जलकर राख हो जाए !

*****

Style मेरा हाई क्लास, Attitude मेरा बिंदास !

*****

हमसे इतनी भी Chatting ना कर,
डर है कही तुझसे Setting ना हो जाए !

*****

कोशिश मत करो तुम मुझे गिराने की,
वरना किसी दिन तुम खुद मुँह के बल गिरोगे !

*****

#शराफत इतनी भी नहीं हम में,
कि कोई #कुछ भी कहा करे
और हम #चुप चाप #सुनते रहे…

Girl-Attitude-Shayari-Status-Quotes-In-Hindi (6)

*****

मुझे अक्सर किसी ना किसी की नजर लग जाया करती है,
इसलिए मेरी मम्मी घर से निकलते वक्त मुझे काला टिका लगा देती है
क्या करे ज्यादा खूबसूरत होना भी बवाल है !

*****

मेरी पोस्ट पर आ रहे है Like केवल चार,
ये कैसा कर रहे हो तुम मुझ पे अत्याचार !

*****

मैं उन्ही को ऐटिटूड दिखाती हूँ,
जो कुछ ज्यादा ही ऐटिटूड दिखाते है !’

*****

गली के कुत्ते शोर मचाना जानते है,
और शेर केवल शिकार करना !

*****

रहने दो हमसे बराबरी तुम्हारे बस की बात नहीं,
हमसे बराबरी करोंगे, तो पूरी तरह बिक जाओंगे !

*****

किसी को मारने के लिए हमें हथियार की जरूरत नहीं,
हमारी एक स्माइल पे ही लाखो लोग मर जाते है !

*****

आज कल जीरो अकल के लड़के भी
खुद को सकल से हीरो समझते है !

*****

लड़कियों की तारीफ करके उन्हें पटाना लड़को को अच्छे से आता,
पर में लड़कियों जैसी नहीं, जो अपनी तारीफ सुनकर ही फिसल जाए !

*****

Content Are: Girl Attitude Shayari In Hindi, Attitude Shayari For Girl In Hindi, Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram 😘😘.

You Also Like >>>

I Am Bad Girl Status In Hindi

Smoking Girl Attitude Shayari

Ghamandi Status For Girl In Hindi