{Best 2024} सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश, शायरी, पत्र और कविता

सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं, सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश हिंदी में, सेवानिवृत्ति पर बधाई कविता, सेवानिवृत्ति पर शायरी, शिक्षक सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश, सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन पत्र हिंदी, रिटायरमेंट पर बधाई संदेश, रिटायरमेंट की शुभकामनाये हिंदी, शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर शायरी !

Retirement Wishes In Hindi, Retirement Ki Badhai, Retirement Message In Hindi, Best Wishes On Retirement In Hindi, Retirement Ki Shubhkamnaye In Hindi.

सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना
पुरी हो जीवन की हर कामना !

सेवानिवृत्ति-पर-बधाई (1)

*****

पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर,
हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर,
है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन,
हमारे साथी लो चले हमें छोड़कर !

*****

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !

*****

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते !

*****

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना !

*****

काम से रिटायर होने का मतलब
जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है !

*****

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना !

*****

रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है,
जब आप काम से लौटते हैं और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं
अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूँ !

*****

भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों,
आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो !

*****

मै सोचता हूँ की रिटायरमेंट मतलब
हमारी चिंता को दोगुना करना है,
जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है,
और फिर काम ना होने की चिंता होती है !

*****

Content Are: सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं, सेवानिवृत्ति पर विदाई भाषण शायरी, सेवानिवृत्ति पर बधाई पत्र, विदाई शायरी गीत रिटायरमेंट इन हिंदी, सेवा निवृत्ति पर संदेश, रिटायरमेंट की शुभकामनाएं Hindi.

Also Read: Retirement Wishes In Hindi

Also Read: Ujjwal Bhavishya Ki Shubhkamnaye

शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर शायरी

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे !

*****

लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी
ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी !

*****

आपके साथ.. कुछ लम्हें…कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले !

*****

विदाई का है दिन, माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी, हर एक अभिलाषा !

*****

आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये !

*****

उसे जाने की जल्दी थी
सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था
वहाँ तक छोड़ आया हूँ !

*****

है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ…
है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात !

*****

कई लोगों के लिए रिटायरमेंट,
उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं !

*****

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़
हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ
मिलने की दुआ करना !

*****

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम !

*****

सेवानिवृत्ति-पर-बधाई (2)

Content Are: Happy Retirement Wishes In Hindi, Seva Nivrutti Par Badhai Sandesh, Best Wishes For Retirement In Hindi.

Also Read: सराहनीय कार्य के लिए बधाई

Also Read: उज्जवल भविष्य की शुभकामना संदेश

सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं

रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है !

*****

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे !

*****

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम !

*****

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा !

*****

श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके !

*****

भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों,
आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो !

*****

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं !

*****

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल !

*****

भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों,
आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो !

*****

हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए !

*****

Content Are: रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं, सेवानिवृत्ति पर कविता, रिटायरमेंट विशेस इन हिंदी, रिटायरमेंट पर हास्य कविता, सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं, सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन पत्र, सेवानिवृत्त संदेश !

Also Read: Congratulations Wishes For Promotion In Hindi

रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी !

*****

ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा !

*****

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए !

*****

थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े !

*****

यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई !

*****

सेवानिवृत्ति का मतलब आपके सक्रिय जीवन का अंत नहीं है,
बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं,
जो आप करना चाहते हैं !

*****

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं !

*****

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई !

*****

कई लोग रिटायरमेंट के बाद अपना सारा समय अपने बच्चों के साथ गुजारना पसंद करते हैं !

*****

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना !

*****

सेवानिवृत्ति-पर-बधाई (3)

Content Are: Retirement Ki Badhai, Retirement Ki Shubhkamnaye In Hindi, Wishes On Retirement In Hindi, Retirement Message In Hindi.

Also Read: Ujjwal Bhavishya Ki Shubhkamnaye

सेवानिवृत्ति के शुभकामना संदेश

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला !

*****

इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई !

*****

कुछ लोग अपने रिटायरमेंट को मृत्यु जैसा मानते हैं !

*****

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं !

*****

आप जितना कठिन काम करते हैं,
उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है !

*****

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत !

*****

नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं
और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी !

*****

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे !

*****

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है !

*****

Content Are: सेवानिवृत्त होने पर बधाई संदेश, सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं, रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश हिंदी में, सेवानिवृत्ति पर विदाई भाषण शायरी !

You Also Like >>>

सराहनीय कार्य के लिए बधाई

उज्जवल भविष्य की शुभकामना संदेश

Retirement Wishes In Hindi