बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, बिटिया के जन्मदिन पर दो लाइन, बेटी के जन्मदिन पर शायरी, बेटी के जन्मदिन पर क्या लिखें, आज मेरी बेटी का जन्मदिन है स्टेटस, बेटी के जन्मदिन पर प्यारी सी कविता !
यदि आप Beti Ko Janmdin Ki Badhai देने के लिए गूगल पर Beti Ke Janmdin Ki Shayari खोज रहे है, तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि हम आज हम आपके साथ Beti Ke Birthday Par Shayari और Status साझा करने जा रहे है, जिसे आप अपनी बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए उपलोग में ले सकते है।
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम्हारे चेहरे पर यूँ ही मुस्कुराहट खिलती रहे,
तुम कदम रखो जहाँ साथ तुम्हारे खुशीयाँ चलती रहे।
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
Tumhare Chehre Par Yoon Hee Muskurahat Khilati Rahe,
Tum Kadam Rakho Jahan Saath Tumhare Khushiyan Chalati Rahe,
Meri Pyari Beti Ko Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye.
बहुत ही खुशनसीब है हम
जो हमें तुम्हारे जैसी प्यारी बेटी मिली
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मेरी बच्ची !
Bahut Hi Khushnaseeb Hai Hum
Jo Hume Tumhare Jaisi Pyari Beti Mili
Aapko Janamdin Ki Bahut Bahut Badhai Meri Bacchi.
ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला है,
एक नन्हीं सी परी का मुझे साथ मिला है,
यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में रहूँ,
तुम मेरी बेटी और मैं तुम्हारा पिता कहलाऊं !
Ishwar Ki Anukampa Se Ye Saubhagya Mila Hai,
Ek Nanhi Si Pari Ka Mujhe Sath Mila Hai,
Yahi Sath Chahiye Mujhe, Jab-jab Main Is Duniya Mein Rahu,
Tum Meri Beti Aur Main Tumhara Pita Kahlaoon.
खुदा बुरी नज़र से बचाए तुम को,
चाँद सितारों से सजाए तुम को,
ग़म क्या होता है ये तुमको पता भी ना रहे,
ज़िन्दगी में खुदा इतना हँसाए तुम को !
Khuda Buri Nazar Se Bachaye Tum Ko,
Chand Sitaron Se Sajaye Tum Ko,
Gam Kya Hota Hai Ye Tumko Pata Bhi Na Rahe,
Zindagi Mein Khuda Itna Hasaye Tum Ko.
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है
तुम जिंदगी में हमेशा यूँ ही मुस्कुराते रहना
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी !
Tumhara Janam Din Har Baar Kuch Khoobsurat
Yaadon Ko Bhi Saath Lekar Aata Hai
Tum Jindagi Mein Hamesha Yoon Hi Muskurate Rehna
Tumhare Janamdin Par Bas Yahi Dua Hai Meri.
मेरी बच्ची, तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो
तुम्हारी ख़ुशी ही मेरी ख़ुशी है
तुम हंसती हो तो जहान हंसता है
ऐसे ही हंसती और मुस्कुराती रहो,
तुम्हारी जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे !
Meri Bacchi, Tum Meri Jindagi Ki Mithas Ho
Tumhari Khushi Hi Meri Khushi Hai
Tum Hansati Ho To Jahan Hansata Hai
Aise Hi Hansati Aur Muskurati Raho,
Tumhari Jindagi Ki Mithas Hamesha Bani Rahe.
*****
Content Are: बेटी के जन्मदिन पर क्या लिखें, बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी, पिताजी की ओर से बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बिटिया के जन्मदिन पर दो लाइन, जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटी के लिए, बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, आज मेरी बेटी का जन्मदिन है स्टेटस !
Also Read: जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश बेटी
Also Read: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
बेटी के जन्मदिन पर प्यारी सी कविता
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है
हमें तुम्हारे जैसे बेटी मिली, हम खुशकिस्मत है !
मेरी बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Tumhari Soorat Ki Tarah Tumhara Dil Bhi Khoobsurat Hai
Hume Tumhare Jaise Beti Mili, Hum Khush Kismat Hai !
Meri Beti Ko Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye
तुम्हारी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,
सबसे ज़्यादा अपनी बेटी को प्यार दे सकूं,
है ख्वाहिश मेरी तुम्हारे जन्मदिन पर,
जैसा तुम चाहो मैं तुम्हें वैसा संसार दे सकूं !
Tumhari Khushiyon Ko Thoda Vistar De Saku,
Sabse Zyada Apni Beti Ko Pyaar De Saku,
Hai Khwahish Meri Tumhare Janmdin Par,
Jaisa Tum Chaho Main Tumhe Waisa Sansar De Saku !
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करता हूँ
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हर दिन हज़ार बार करता हूँ !
Ai-khuda, Main Tera Shukriya Baar-baar Karta Hoon,
Apni Bitiya Se Main Bahut Pyar Karta Hoon
Rakhna Tu Use Salamat, Jab Tak Ye Chand Taare Hai,
Bas Yahi Dua Main Tujhse Har Din Hazar Baar Karta Hoon !
नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,
घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी,
खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,
हमारी तमाम खुशियों का कारण है मेरी बेटी !
Nanhi-nanhi, Pyaari-pyaari Hai Meri Beti,
Ghar Ke Kone-kone Ki Roshani Hai Meri Beti,
Khushnaseeb Hoon Main Jo Aangan Mein Hai Meri Beti,
Hamari Tamam Khushiyon Ka Karan Hai Meri Beti !
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर तुम्हारे सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ तुमको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
Jeevan Ke Raste Hamesha Gulzar Rahen,
Chehare Par Tumhare Sada Hi Muskan Rahe,
Deta Hai Dil Yah Dua Tumko,
Zindagi Mein Har Din Khushiyon Ki Bahar Rahe !
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं आपके साथ हूँ
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे
बस ईश्वर से आपके लिए मैं यही करता हूँ
मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन बहुत बहुत शुभकामनाएं !
Jindagi Ke Har Mod Par Main Aapke Sath Hoon
Kisi Mod Par Tumhari Manzil Ka Safar Na Thame
Bas Ishwar Se Aapke Liye Main Yahi Dua Karta Hu.
Meri Pyari Beti Ko Janmdin Bahut Bahut Shubhkamnaye !
*****
Content Are: बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं, बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बिटिया के जन्मदिन पर दो लाइन, बेटी के जन्मदिन पर शायरी, आज मेरी बेटी का जन्मदिन है स्टेटस, बेटी के जन्मदिन पर प्यारी सी कविता, बेटी के जन्मदिन पर क्या लिखें, पिताजी की ओर से बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
Conclusion: आशा करते है Beti Ke Janmdin Ki Shayari आपको अवश्य पसंद आयी होगी, आप यह Beti Ke Birthday Par Shayari भेजकर अपनी Beti Ko Janmdin Ki Badhai दे सकते है।
आप इन्हें भी पढ़ सकते है
उज्जवल भविष्य की शुभकामना संदेश