{Best 2024} पत्नी की तारीफ के शब्द – Tareef Shayari For Wife In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्नी की तारीफ के शब्द, पत्नी के लिए दो लाइन, पत्नी के लिए दो शब्द, पत्नी का महत्व शायरी, वाइफ की तारीफ शायरी, पत्नी के लिए शायरी, पत्नी के लिए स्टेटस, पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी ! 

Patni Ke Liye Shayari, Tareef Shayari For Wife In Hindi, Love Shayari For Wife, Khubsurat Shayari For Wife, Pyar Bhari Shayari For Wife In Hindi,

पत्नी की तारीफ के शब्द

मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार मेरा अभिमान हो तुम
अधूरा हूँ मैं तुम्हारे बिना,
क्यूँकि मेरे लिए मेरा संसार हो तुम !

पत्नी-के-लिए-शायरी-स्टेटस-कोट्स (1)

*******

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
तुझसे मोहब्बत सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा !

*******

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर हमेशा दुआओं भरा लगता है !

*******

क्या मैं तेरी तारीफ करूँ अल्फाज नहीं मिलते…
हुजूर आप वो गुलाब हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते !

*******

जब खुदा ने आपको बनाया होगा तो चाँद भी शर्माया होगा,
लोग कहते हैं कि चाँद दुनिया में सबसे प्यारा है
पर देखा होगा चाँद ने नूर आपका तो चाँद भी शर्माया होगा !

*******

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए वो है तेरा साथ !

*******

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं !

*******

Content Are: पत्नी के लिए शायरी, पत्नी के लिए स्टेटस, वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी, पत्नी के लिए दो लाइन, पत्नी के लिए दो शब्द, पत्नी की तारीफ के शब्द, पत्नी का महत्व शायरी, वाइफ की तारीफ शायरी, सबसे रोमांटिक शायरी पत्नी के लिए, पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी !

Also Read: Romantic Birthday Shayari For Wife In Hindi

Tareef Shayari For Wife In Hindi

ज़िंदगी में ख़्वाहिश बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो !

पत्नी-के-लिए-शायरी-स्टेटस-कोट्स (2)

*******

मुझे उस वक़्त तुम पे और भी ज्यादा प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
तुम मेरे दिल की बात को अपनी जुबां से कह देती हो !

*******

न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये आपके लिए हमारे प्यार का पैगाम हैं !

*******

इसे इश्क़ कहूँ या इबादत मुझे कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से कभी नहीं जाता !

*******

ख़ुदा ने बड़े ही फ़ुरसत में तुमको बनाया होगा
तभी तो तुम्हारे चेहरे में मुझे ख़ुदा नज़र आता है,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हो गयी हमारी,
जो उसने उम्र भर के लिए हमारा साथ बनाया है !

*******

हर रात के चाँद पर है नूर का क़ब्ज़ा आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर हम मर जायेंगे अगर कभी दूर हुए आपसे !

*******

अधूरा हूँ मैं तुम्हारे बिना, जैसे चाँद चांदनी के बिना !

*******

तुझे रखना अपने ख्यालों में ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क, तो कोई कहता इबादत है !

*******

Content Are: Tareef Shayari For Wife In Hindi, Patni Ke Liye Shayari In Hindi, Love Shayari For Wife, Khubsurat Shayari For Wife, Pyar Bhari Shayari For Wife In Hindi For WhatsApp.

Also Read: Marriage Anniversary Wishes For Wife In Hindi

पत्नी का महत्व शायरी

जो ना मिला अब तक जिंदगी में गवाकर,
वो सब मैंने पा लिया एक तुझको पाकर !

पत्नी-के-लिए-शायरी-स्टेटस-कोट्स (3)

*******

सब कुछ मिल गया जिंदगी में तुमको पाकर,
हर ग़म मिट गया तुमको अपना बनाकर,
सँवर गई है जिंदगी मेरी हर लम्हें के साथ
तुमको अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर !

*******

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
तुम मेरी जिंदगी हो
और मैंने अक्सर पुकारा है तुम्हें इसी नाम से !

*******

धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको, मेरी जिंदगी की सांसें तुमसे है !

*******

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ !

*******

फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही हम जचते है आपके ही साथ में !

*******

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को सबसे ख़ुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारा जीवन साथी पाने की,
तो देखिये कैसे खुदा ने हमें आपसे मिलाया !

*******

Content Are: पत्नी के लिए शायरी, पत्नी के लिए स्टेटस, पत्नी की तारीफ के शब्द, वाइफ की तारीफ शायरी, पत्नी का महत्व शायरी, पत्नी के लिए दो लाइन, पत्नी के लिए दो शब्द, पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी !

Patni Ke Liye Shayari, Tareef Shayari For Wife In Hindi, Love Shayari For Wife, Khubsurat Shayari For Wife, Pyar Bhari Shayari For Wife In Hindi.

Also Read: Sorry Message For Wife In Hindi