{Best 2024} Dost Ke Birthday Par Shayari – दोस्त के बर्थडे पर शायरी

Dost Ke Birthday Par Shayari, Jigri Yaar Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Jigri Yaar Shayari, Dost Ke Liye Birthday Shayari, Happy Birthday Jigri Yaar In Hindi.

हैप्पी बर्थडे जिगरी यार, दोस्त के बर्थडे पर शायरी, हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त, दोस्त के जन्मदिन पर शायरी, दोस्त को जन्मदिन की बधाई शायरी !

Dost Ke Birthday Par Shayari

दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले तुमको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले तुमको,
तुम्हारे होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है हमेशा बढ़ता रहे तुम्हारा मान-सम्मान !
Happy Birthday To My Friend

हैप्पी-बर्थडे-हिंदी-शायरी-दोस्त-के-लिए (1)

*****

दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है !
Happy Birthday To My Friend

*****

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
जिंदगी के सारे गम आप भूल जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को !
Happy Birthday To My Friend

*****

जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त
आप जैसे दोस्त ही जीवन को खूबसूरत बनाते हैं
मुझे आशा है कि यह दिन आपके जैसा ही उज्ज्वल हो !
Happy Birthday To My Friend

*****

गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूर चाहे कितने भी हो आप हमसे
लेकिन आप जैसे दोस्त को भुलाया नहीं जाता !
Happy Birthday To My Friend

*****

सूरज की किरणें तेज़ दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा
खुदा ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको !
Happy Birthday To My Friend

*****

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ !
Happy Birthday To My Friend

*****

जब तुम साथ होते हैं तो सब कुछ मजेदार होता है
तुम्हारे साथ यह साल कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला !
मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Birthday To My Friend

*****

Content Are: Dost Ke Birthday Par Shayari, Jigri Yaar Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Jigri Yaar Shayari, Dost Ke Liye Birthday Shayari For Facebook, Happy Birthday Jigri Yaar In Hindi.

Also Read: Funny Birthday Wishes For Friend In Hindi

हैप्पी बर्थडे जिगरी यार

फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन,
हमने आपको तहे दिल से पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To My Friend

हैप्पी-बर्थडे-हिंदी-शायरी-दोस्त-के-लिए (2)

*****

कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं !
Happy Birthday To My Friend

*****

एक दुआ माँगते है हम भगवान से,
चाहते है तुम्हारी खुशी पूरे ईमान से,
सभी हसरतें पूरी हो तुम्हारी,
आप मुस्कुराएँ हमेशा दिलो जान से !
Happy Birthday To My Friend

*****

मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की बधाई
मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ कि
मुझे मेरे जीवन में आप जैसा अच्छा दोस्त मिला !
Happy Birthday To My Friend

*****

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले !
Happy Birthday To My Friend

*****

हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप हमेशा अन्जान रहे,
आपकी दोस्ती से मेहक उठी है जिंदगी,
खुदा करें ऐसे ही ताउम्र का हमारा साथ रहें !
Happy Birthday To My Friend

*****

मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी !
Happy Birthday To My Friend

*****

मेरे सबसे खास दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो,
तुम मेरे दोस्त हो, मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है
मुझे आशा है कि आपके पास एक शानदार दिन है !
Happy Birthday To My Friend

*****

Content Are: हैप्पी बर्थडे जिगरी यार, दोस्त के बर्थडे पर शायरी, हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त, दोस्त के जन्मदिन पर शायरी, दोस्त को जन्मदिन की बधाई शायरी !

Also Read: Birthday Wish To Kamina Friend In Hindi

दोस्त के बर्थडे पर शायरी

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
दिखते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच !
Happy Birthday To My Friend

हैप्पी-बर्थडे-हिंदी-शायरी-दोस्त-के-लिए (3)

*****

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना !
Happy Birthday To My Friend

*****

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता !
Happy Birthday To My Friend

*****

हमेशा याद रखें कि आपके पास ऐसे दोस्त है
जो आपसे बहुत प्यार करते हैं
इस खास दिन का आनंद लें मेरे दोस्त !
Happy Birthday To My Friend

*****

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे !
Happy Birthday To My Friend

*****

चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह !
Happy Birthday To My Friend

*****

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं !
Happy Birthday To My Friend

*****

मुझे हमेशा खुश करने के लिए धन्यवाद
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपका आने वाला साल
ढेर सारे प्यार और खुशियों से भरा होगा !
Happy Birthday To My Friend

*****

Content Are: Dost Ke Birthday Par Shayari, Jigri Yaar Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Jigri Yaar Shayari, Dost Ke Liye Birthday Shayari, Happy Birthday Jigri Yaar In Hindi.

Also Read: Insulting Birthday Wishes For Best Friend

1 thought on “{Best 2024} Dost Ke Birthday Par Shayari – दोस्त के बर्थडे पर शायरी”

  1. Awesome things here. I am very happy to peer your post.
    Thanks so much and I’m having a look forward
    to contact you. Will you please drop me a mail?

    Reply

Leave a Comment