महिला को जन्मदिन की बधाई - Birthday Wishes For Female Friend In Hindi

महिला को जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes For Female Friend In Hindi

महिला को जन्मदिन की बधाई: इस पोस्ट में महिलाओं को जन्मदिन की बधाई देने लिए जन्मदिन की बधाई शायरी और संदेश लिखे गए है, यदि आप किसी महिला मित्र या संबंधी को उनके जन्मदिन की बधाई देना चाहते है तो Happy Birthday Wishes For Female Friend In Hindi, Birthday Wishes For Women In Hindi पर लिखी गयी यह पोस्ट पढ़ सकते है।

महिला को जन्मदिन की बधाई

ये शुभ दिन आपके जीवन में आए हज़ार बार
और हम आपको यूँ ही बधाई देते रहें बार बार !
जन्मदिन मुबारक हो

महिला-को-जन्मदिन-की-बधाई (1)

यही दुआ करते है हम खुदा से,
आपकी जीवन में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उन खुशियां में शामिल हम न हों !

तमन्नाओं से भरी रहे आपकी जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा रहे आपका हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपका आने वाला कल !

सूरज अपनी रौशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने भी गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया !
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

मेरी ऊपर वाले से दुआ है
कि जीवन में सदा मुस्कुराते रहे आप,
मिले न कोई गम, चाहे जहाँ भी रहे आप !
जन्मदिन की शुभकामनाएं

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यही दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट कभी ना जाए !

Also Read: Birthday Wishes For Best Friend Girl In Hindi

Also Read: Ladki Ko Birthday Wish Kaise Kare In English

Birthday Wishes For Female Friend In Hindi

यह दिन आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए
और आप अपने जन्मदिन का भरपूर आनंद ले
आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं !

महिला-को-जन्मदिन-की-बधाई (2)

आप एक अद्भुत और साफ दिल वाली महिला है,
हमारे जीवन में आपकी उपस्थिति सौभाग्य की बात है !
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

आप आपने जीवन में सदा सुखी और स्वस्थ रहें
और आपके चेहरे पर सदा मुस्कान बनी रहे
एक खूबसूरत महिला को जन्मदिन मुबारक हो !

मुझे आशा है कि आप इस जन्मदिन की शानदार यादें बनाएंगे
मैं आपके जन्मदिन पर आपको बधाई देता हूँ और
भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो !

मैं अपने जीवन में आप जैसी महिला के लिए आभारी हूँ
आपके साथ बिताया हर पल बहुत शानदार रहा
आपके जन्मदिन पर मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूँ !

मैं इस खास दिन को आपके साथ मनाकर बहुत खुश हूँ
कृपया अपने जीवन के इस खास दिन का आनंद लें
और जीवन के क्षण में हँसते और मुस्कुराते रहे !
जन्मदिन मुबारक हो

*****

Content Are: Birthday Wishes For Women In Hindi, Happy Birthday Wishes For Female Friend In Hindi, Birthday Wishes For Best Friend Girl In Hindi, Birthday Message & Quotes In Hindi For Friend Female.

Also Read: सहेली को जन्मदिन की बधाई

Also Read: मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश

Leave a Comment