Birthday Wishes For Nani In Hindi, Nani Birthday Wishes In Hindi, Birthday Wishes For Nani Maa, Happy Birthday Nani In Hindi For WhatsApp or Facebook.
Birthday Wishes For Nani In Hindi
हर तरफ हंसी है छाई,
घर में ढेर सारी खुशियां हैं आई,
नानी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
Happy Birthday Nani
*****
माँ-बाप के संग नानी ने भी
मुझे बड़े प्यार से पाला,
आज नानी माँ का जन्मदिन है
जिनके हाथों ने बचपन में गिरने से संभाला !
Happy Birthday Nani Ji
*****
हँसी रखती है हर बार चेहरे पर
जिनकी बातें सबसे न्यारी है,
वो नानी माँ है मेरी
जो मुझे लगती बड़ी प्यारी है !
हैप्पी बर्थडे नानी माँ
*****
नानी की प्यारी नाती की तरफ से
प्यारी नानी को बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं !
Happy Birthday Nani Maa
*****
हो जाऊं भले ही कितना बड़ा
लेकिन मेरी नानी माँ के लिए बच्चा हूँ,
सदा चेहरे खुशी देखते रहना चाहता हूँ
मैं आपका नाती सबसे अच्छा हूँ !
Happy Birthday Nani
*****
आपके साथ बिताया गया मेरा हर पल सुबह आना है,
अगले जन्म में भी मुझे आप जैसी नानी पाना है !
हैप्पी बर्थडे नानी माँ
*****
उम्र उनकी दुनिया भर के अनुभवों में सन आती है,
बच्चों के संग बच्चे बन जाती है।
वो नानी माँ है मेरी,
मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूँ !
Happy Birthday Nani Maa
*****
Content Are: नानी को जन्मदिन की बधाई, नानी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे नानी, नानी जी जन्मदिन की बधाई इन हिंदी, बर्थडे विशेस फॉर नानी माँ इन हिंदी !
Also Read: Birthday Wishes For Nanaji In Hindi
Also Read: Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye
Happy Birthday Nani Maa
बड़ी खास है नानी मेरी
हर वक्त हम सबको है हँसाती,
किस्मत वाले होते हैं वो नाते-नाती
जिनके जीवन में आप जैसी नानी हैं आती !
हैप्पी बर्थडे नानी माँ
*****
इस संसार के माया जाल में
कभी-कभी मैं भी खोता हूँ,
पर कभी नहीं भूलता आपको
क्योंकि मैं आपका नाती हूँ !
नानी को जन्मदिन की बधाई
*****
खुशियों का दूसरा नाम है आप
सदा आपके जीवन में होता रहे प्रेम का बसेरा,
सुख-समृद्धि की कमी ना रहे
सदा खुशियों भरा हो हर सवेरा !
Happy Birthday Nani
*****
जब मामा के घर पर रहता हूँ तो
सुनता हूँ नानी की प्यारी-प्यारी बातें,
दुआ है मेरी भगवान से कि
कभी कम न हो ये नानी की मुलाकातें !
नानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
देख रही हूँ यह दुनिया
कभी-कभी मैं खुद खोती हूँ,
कभी नहीं भूलती आपके संस्कारों को
क्योंकि मैं आपकी संस्कारी नाती हूँ !
नानी को जन्मदिन की बधाई
*****
बहुत अच्छी है आप नानी
सदा जलाए रखना खुशियों की ज्योति,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
देती है आपको आपकी यह प्यारी नाती !
Happy Birthday Nani Ji
*****
मामा जी की मार पड़ती है तो नाना जी बचाते है,
और जब नाना जी की डांट पड़ती है तो नानी बचाती हैं
बड़ी प्यारी है मेरी नानी जो हमारी दुनिया को सजाती है !
नानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
Content Are: Happy Birthday Nani Quotes, Happy Birthday Nani Wishes In Hindi, Birthday Wishes For Nani Maa In Hindi, Birthday Wishes From Nana Nani In Hindi.
Also Read: जन्मदिन की बधाई सन्देश
Also Read: जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं
Nani Birthday Wishes In Hindi
जब मैं बचपन में रोता था
तो मेरी नानी रात में सोई नहीं,
नानी तो बहुत है संसार में
पर मेरी नानी जैसी कोई नहीं !
हैप्पी बर्थडे नानी माँ
*****
मेरी नानी और मेरा गजब का मेल है,
चाहे लड़ जाए पूरा घर
पर हमारे बीच जबर्दस्त तालमेल है !
Happy Birthday Nani Maa
*****
सिखाया है आपने
नहीं करना है वक़्त की बर्बादी,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी नानी !
*****
जब सर पर हो नानी का हाथ
और मिले उनका प्यार,
तो सदा प्रेम, आस्था और खुशियों से
भरा रहता है मेरा संसार !
Happy Birthday Nani Ji
*****
नानी और नाती की जोड़ी है सबसे न्यारी,
कभी गम ना आए आपकी जिंदगी में
दुआएं दें ऐसी दुनिया सारी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ
मैं आपको नानी दुलारी !
हैप्पी बर्थडे नानी माँ
*****
सुख-समृद्धि से भरा जीवन जिया है आपने
खुशियों का है आप भंडारा,
जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है
आपको हमारा परिवार सारा !
Happy Birthday Nani
*****
Content Are: Birthday Wishes For Nani In Hindi, Nani Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Nani In Hindi, Birthday Wishes For Nani Maa, Happy Birthday Nani Maa For WhatsApp or Facebook.
Also Read: दादी जी को जन्मदिन की बधाई
Also Read: दादा जी को जन्मदिन की बधाई