{Best 2024} दोस्त को जन्मदिन की बधाई – दोस्त को जन्मदिन की बधाई स्टेटस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्त को जन्मदिन की बधाई स्टेटस: हेलो दोस्तों ! आपका हमारी इस पोस्ट में स्वागत है, यह पोस्ट दोस्त को जन्मदिन की बधाई (Dost Ko Janmdin Ki Badhai) देने के लिए लिखी गयी है। अगर आप अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश और शायरी भेजना चाहते है तो यहाँ पर मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश, शायरी और स्टेटस साझा किये गए है।

दोस्त को जन्मदिन की बधाई

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशिओं का जहाँ आपको
जब आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमाँ आपको !

Birthday-Wishes-For-Friend-In-Hindi (1)

*****

दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं,
दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं,
तुम्हारी जीवन में कभी कोई गम न आए,
खुदा से हर रोज बस यही दुआ करते है !

*****

हमारे यार के जन्मदिन पर दुआ है हमारी,
जितने हैं चाँद तारे, उतनी हो उम्र तुम्हारी !

*****

यह ख़ास दिन मुबारक हो आपको,
आँखों में बसे ख्वाब मुबारक हो आपको,
आज जो मिली है ढेर सारी खुशियां आपको,
उन खुशियों की बहार मुबारक हो आपको !

*****

तू दोस्त है मेरा सबसे न्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
हमारी दोस्ती को किसी की भी न नज़र लगे,
और हमेशा ऐसे ही बना रहे ये रिश्ता प्यारा !

*****

खुद भी नाचेंगे ‍और तुमको भी नचायेंगे,
तुम्हारा बर्थड़े बड़ी धुम धाम से मनाएंगे,
तोहफे मे मांगोगे अगर जान भी हमारी
तो आपकी ‍कसम हँसते हँसते वो भी दे जायेंगे !

*****

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !

*****

Content Are: Dost Ko Janmdin Ki Badhai, अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई, मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश, मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश !

Also Read: Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

दोस्त को जन्मदिन की बधाई स्टेटस

दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे !

*****

हर ख़ुशी भी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे !

*****

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद सितारों की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर दुआ करते है एक दिन सारा जहाँ हो आपका !

*****

सजती रहे खुशियों की महफ़िल और सारी जिंदगी सुहानी रहे,
आप हमेशा इतने खुश रहे कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे !

*****

दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
कि कभी ना टूटे ये दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी यूं ही चलती रहे,
हमारी तुम्हारी ये प्यारी यारी !

*****

तुम्हारे जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां तुम्हारे दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
तुम्हारे होठों की मुस्कुराहट कहीं न जाए !

*****

दीपक में अगर नूर ना होता,
तनहा दिल इतना मजबूर ना होता
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता !

*****

Content Are: दोस्त को जन्मदिन की बधाई (Dost Ko Janmdin Ki Badhai), दोस्त को जन्मदिन की बधाई स्टेटस, अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई, मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश !

Also Read: Friend Ko Birthday Wish Kaise Kare In Hindi

मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे मिल जाए आप जैसा दोस्त,
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी !

Birthday-Wishes-For-Friend-In-Hindi (3)

*****

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
जिसे नहीं बिताना चाहते हम आपके बिन!
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको !

*****

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन मेरे यार,
हमने तहे-दिल से आपके लिए पैगाम भेजा है !

*****

ख्वाहिश करते हो तुम जिन खुशियों की,
वो सारी खुशियां तुम्हारे क़दमों में हो,
ईश्वर जीवन में वह सब हक़ीक़त कर दे,
जैसा जीवन आपके आपने सपनों में हो !

*****

मुस्कान आपके होंठों से कहीं जाए नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
आपने जो देखा वो हर ख्वाब पूरा हो आपका,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आये नहीं !

*****

ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए,
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए,
तेरे दर पर आऊंगा यूं ही हर साल….
दुआ है आप उसे खुशिओं से भरा संसार दीजिये !

*****

दोस्त मानते हो तो हमारी दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना और खुद भी याद आते रहना,
मेरी तो हर ख़ुशी आपसे ही है
हम खुश रहें या न रहे पर आप हमेशा मुस्कुराते रहना !

*****

Content Are: दोस्त को जन्मदिन की बधाई स्टेटस (Dost Ko Janmdin Ki Badhai), अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई, मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश !

Also Read: Heart Touching Birthday Wishes For Friend In Hindi

अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई

हमारी तो दुआ है कभी कोई गिला न हो,
मिले वो गुलाब जो आज तक खिला न हो,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला न हो !

Birthday-Wishes-For-Friend-In-Hindi (4)

*****

कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ हो आप जैसा दोस्त ,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं !

*****

आ तेरी उम्र मैं लिख दूं चाँद सितारों से,
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊ फूलों से बहारों से,
हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊँ,
सजाऊँ ये महफ़िल मैं हर हसीन नजारों से !

*****

दिल से मेरी दुआ है के खुश रहों तुम,
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा !

*****

तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशियां तुम्हारी,
तुम दुनिया में कितने भी दोस्त बना लो,
फ़िर भी महसूस करोगे तुम यारी हमारी !

*****

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम आपके जन्मदिन पर आपके साथ न भी रहे,
तब भी आप अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !

*****

हर पल की दोस्ती का वादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके साथ उम्रभर के लिए,
इसी तरह दोस्ती निभाने का इरादा है आपसे !

*****

Content Are: दोस्त को जन्मदिन की बधाई (Dost Ko Janmdin Ki Badhai), दोस्त को जन्मदिन की बधाई स्टेटस, अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश, मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश !

Also Read: Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi