{Best 2024} दोस्त को जन्मदिन की बधाई, शायरी, कविता

दोस्त को जन्मदिन की बधाई, दोस्त के जन्मदिन पर कविता, शायरी और स्टेटस, मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश शायरी, मित्र के जन्मदिन पर कविता, मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश, हैप्पी बर्थडे मित्र, दोस्त के जन्मदिन पर बधाई संदेश !

Birthday Poem For Best Friend In Hindi, Happy Birthday Shayari For Best Friend, Birthday Wishes For Best Friend In Hindi, Happy Birthday Poem In Hindi.

दोस्त को जन्मदिन की बधाई

दोस्त है तुम मेरा सबसे न्यारा,
लगता है तू मुझे सबसे प्यारा
जन्मदिन मुबारक हो तुझे मेरे यारा !

मित्र-के-जन्मदिन-पर-कविता

फूलों की खुशबू से महकता रहे जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से चमकता जीवन तुम्हारा !
उम्र हो आपकी चाँद, तारे और सूरज जैसी,
खुदा से आपके लिए दुआ मांगते है हम ऐसे !
आपके जीवन में यह शुभ दिन आये हज़ार बार,
हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार !!

दिल से हमारी दुआ है कि खुश रहे आप,
मिले न कोई गम चाहे जहाँ भी रहे आप,
समंदर की तरह दिल है गहरा आपका,
हमेशा खुशियों से भरा रहे दामन आपका !

आपके चेहरे पे खिली रहे सदा मुस्कान
जहाँ भी जाए मिले सदा आपको सम्मान
कामयाबी के शिकार पर हो आपका मुकाम !

Content Are: हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी, हैप्पी बर्थडे शायरी फॉर बेस्ट फ्रेंड, Heart Touching Birthday Message To A Best Friend In Hindi, Birthday Wishes For Best Friend In Hindi English.

Also Read: मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश

मित्र के जन्मदिन पर कविता

तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत Few,
बसता है मेरे छोटे से इस दिल में Only तू,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ है तू,
खुदा से यह दुआ है मेरी Only For You,
कहते है हैप्पी बर्थडे Once Again To You,
यह स्पेशल मैसेज भेजते है Just For You.

मित्र-के-जन्मदिन-पर-कविता

तुम्हारे जन्मदिवस पर मिले तुम्हें ढेर सारे उपहार,
खुशियाँ तुम्हारी दुगनी हो मिले सुख समृद्धि अपार !

चेहरा हमेशा खिला रहे आपका गुलाब की तरह,
नाम हमेशा रोशन रहे आपका आफताब की तरह,
अँधेरे में भी चमकते रहे आप महताब की तरह,
और दुःख में भी हँसते रहे आप फूलों की तरह !

अगर याद न रहे आपको अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यूँ ही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हर दिन,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का सबसे खास दिन,
चाहे वह मेरे जीवन का हो सबसे आखिरी दिन,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा,
जिसमें यह लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन” .

Content Are: दोस्त को जन्मदिन की बधाई शायरी और स्टेटस, दोस्त के जन्मदिन पर कविता, मित्र के जन्मदिन पर कविता, जन्मदिन की बधाई सन्देश दोस्त को, मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश, जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश दोस्त, मित्र को जन्मदिन पर बधाई !

You Also Like >>>

Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

Heart Touching Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

Best Birthday Wish To Kamina Friend In Hindi & English

Insulting Birthday Wishes For Best Friend In Hindi & English