{Best 2024} शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश – शादी की सालगिरह मुबारक

शादी की सालगिरह मुबारक, शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश, सालगिरह की शुभकामनाएं, सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं, शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं इन हिंदी, शादी की सालगिरह पर ब्लॉग, वर्षगांठ शायरी, शादी की सालगिरह शायरी !

Marriage Anniversary Wishes In Hindi, Happy Anniversary Shayari In Hindi, Shadi Ki Salgirah Ki Badhai, Shadi Ki Salgirah Mubarak Ho In Hindi, Wedding Anniversary Quotes In Hindi, Sadi Ki Salgirah Ki Badhai In Hindi.

शादी की सालगिरह मुबारक

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही निभाते रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही सालगिरह मनाते रहे !
Happy Marriage Anniversary

शादी-की-सालगिरह-मुबारक-शायरी (1)

*****

जैसे फूल खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Wedding Anniversary

*****

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
प्यार की सच्ची मिसाल हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता !
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Happy Marriage Anniversary

*****

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे !
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Happy Wedding Anniversary

*****

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Marriage Anniversary

*****

एक दूसरे के बिना हो आप दोनों अधूरे,
एक दूसरे के संग रहकर ही होते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आप दोनों का साथ,
बस यही है दुआ खुदा से माँगते है आज !
Happy Wedding Anniversary

*****

Content Are: शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं इन हिंदी, शादी की सालगिरह शायरी, शादी सालगिरह की बधाई, शादी की सालगिरह मुबारक हो, शादी के सालगिरह पर बधाई संदेश !

Also Read: मैरिज एनिवर्सरी मैसेज स्टेटस इन हिंदी

शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आप दोनों का रिश्ता छुए प्यार का नया आकाश,
ऐसे बरसे आपके जीवन में खुशियों की फुहार,
जैसे हर दिन बन जाये आपके सपनों का त्यौहार !
Happy Marriage Anniversary

*****

सात जनम तक एक दूजे का साथ हो,
ऐसा आपका सौभाग्य हो,
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो,
इतना आप दोनों में अनुराग हो !
Happy Wedding Anniversary

*****

सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन,
किसी की नजर न लगे आप दोनों को
और खुशियों से भर जाए आपका जीवन !
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई
Happy Marriage Anniversary

*****

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Wedding Anniversary

*****

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो भी चाहे वो आपकी राहों में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो !
शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई
Happy Marriage Anniversary

*****

दिल की गहराई से दुआ है आपको
अपनों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे आप दोनों के प्यार को
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको !
Happy Wedding Anniversary

*****

Content Are: Marriage Anniversary Wishes In Hindi, Happy Anniversary Shayari In Hindi, Shadi Ki Salgirah Mubarak Ho, Shadi Ki Salgirah Mubarak In Hindi, Shadi Ki Salgirah Ki Badhai, Sadi Ki Salgirah Ki Badhai In Hindi.

Also Read: Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Happy Anniversary Shayari in Hindi

खुदा भरे आपके रिश्ते में खुशियों के रंग,
यूं ही मुस्कराते रहे आप हमेशा एक संग !
Happy Marriage Anniversary

शादी-की-सालगिरह-मुबारक-शायरी (3)

*****

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की की छाया भी न पड़े
दुआ है ईश्वर ऐसे जिंदगी दे आपको !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Wedding Anniversary

*****

दुआ है आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
खुदा करें आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
कुछ ऐसे निभाएं यह सात जन्मों का रिश्ता कि
आपके जीवन से खुशियों का दामन कभी ना छूटे !
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Happy Marriage Anniversary

*****

हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,
हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Wedding Anniversary

*****

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा कर ग़म भुलाना है जिंदगी
जीत कर कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी !
आप दोनों को शादी की सालगिरह पर बधाई
Happy Marriage Anniversary

*****

आप दोनों की जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
कि हर दिल दे रहा है आज आप दोनों को दुहाई
हम भी देते है आपको आपकी सालगिरह की बधाई !
Happy Wedding Anniversary

*****

Content Are: शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश, शादी की सालगिरह मुबारक हो, सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं, शादी सालगिरह की बधाई, सालगिरह की शुभकामनाएं, शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं इन हिंदी !

Also Read: स्वयं की शादी की सालगिरह पर स्टेटस